Page Loader
शाओमी पैड 6 से लेकर ऐपल आईपैड तक, 30,000 रुपये तक आने वाले 5 टैबलेट 
शाओमी के पैड 6 की झलक (तस्वीर: शाओमी)

शाओमी पैड 6 से लेकर ऐपल आईपैड तक, 30,000 रुपये तक आने वाले 5 टैबलेट 

लेखन रजनीश
Jun 13, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में टैबलेट काफी पहले से मौजूद हैं, लेकिन इनकी डिमांड ज्यादा न होने के कारण कई कंपनियों ने इधर ध्यान देना ही बंद कर दिया। सैमसंग और ऐपल जैसी कंपनियां ही टैबलेट लॉन्च करती रही हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान टैबलेट की अचानक बढ़ी डिमांड अभी भी जारी है। इसे देखते हुए अब फिर कई कंपनियां इस सेगमेंट में कूद रही हैं। जान लेते हैं 30,000 की कीमत में मौजूद टैबलेट के बारे में।

ऐपल

9th जेन ऐपल आईपैड

ऐपल का 9th जेन का आईपैड 30,000 से कम कीमत की रेंज में एक बेहतरीन टैबलेट है। हाई-रेज्योल्यूशन डिस्प्ले, प्रीमियम मेटल बॉडी डिजाइन और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आने वाले इस टैब में लगभग सारे फीचर्स मिल जाते हैं, जिनकी एक टैब में उम्मीद की जाती है। ऐपल के इस क्लासिक डिवाइस को ऑनलाइन 28,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस कीमत में सिर्फ 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ही मिलेगा।

शाओमी

शाओमी पैड 6

शाओमी ने 13 जून, 2023 को अपना पैड 6 लॉन्च किया है। यह स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन गैजेट है, जो गेमिंग और वीडियो कंटेंट, वेब सीरीज आदि देखना पसंद करते हैं। 26,999 रुपये में आने वाला यह सबसे सस्ता पैड है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की 11 इंच स्क्रीन दी गई है। हालांकि, इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं है।

सैमसंग

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट केवल वाई-फाई और LTE कनेक्टिविटी दोनों में उपलब्ध है। यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक किसी भी मॉडल को खरीद सकते हैं। 10 इंच साइज में यह सबसे हल्के टैबलेट में से एक है। इसका वजन सिर्फ 465 ग्राम है। जिनके पास सैमसंग फोन या लैपटॉप है तो गैलेक्सी टैब S6 लाइट सभी सैमसंग डिवाइस के साथ आसानी से सिंक भी हो जाता है। यह 27,999 रुपये में उपलब्ध है।

रियलमी

रियलमी पैड X

रियलमी पैड X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शायद शाओमी पैड 6 जैसे आकर्षक न हों, लेकिन यह 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला देश का सबसे टैबलेट है। यह कम से कम ब्लोटवेयर के साथ लगभग स्टॉक एंड्रॉयड जैसे यूजर इंटरफेस (UI) पर चलता है। इसमें 10.95 इंच की डिस्प्ले दी गई है और डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिए गए हैं। पैड X का बिना 5G वाला वर्जन भी, जिसकी कीमत सिर्फ 19,999 रुपये है।

लेनोवो

लेनोवो टैब P11 प्लस

लगभग 2 से 3 साल पहले तक लेनोवो के पास टैब की एक अच्छी खासी सीरीज थी, लेकिन लेनोवो ने बीते कुछ सालों से फोन और टैब लॉन्च करना ही बंद कर रखा है। हालांकि, अभी भी इसका P11 प्लस टैब 26,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्टॉक एंड्रॉयड UI देता है। ये 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो G90T चिपसेट पर आधारित है।