किफायती स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स IN 1B की पहले सेल 10 दिसंबर को, खरीदने पर मिलेंगे कई ऑफर्स
क्या है खबर?
स्वदेशी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने किफायती स्मार्टफोन IN 1B की पहले सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है।
काफी लंबे समय के बाद बाजार में वापसी करते हुए कंपनी ने हाल ही में दो स्मार्टफोन्स IN 1B और IN Note 1 लॉन्च किए थे।
इसमें से IN Note 1 की दो बार सेल आ चुकी है और IN 1B की पहली सेल 26 नवंबर को शुरु होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया था।
पहली सेल
अब कब होगी पहली सेल?
कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि माइक्रोमैक्स IN 1B की पहले सेल 10 दिसंबर को होगी।
सेल के दौरान यह फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। सेल में कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
इसके तहत एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक क्रेडिट से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट और नो कॉस्ट मासिक का ऑफर भी मिल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
पहली सेल 10 दिसंबर को
Ho jao ready to go #INForIndia! IN 1b is coming to you on 10th Dec on https://t.co/I1pS4u1xaV https://t.co/udXRDYsYnL. Get the IN 1b 2GB + 32GB for just INR6999, and 4GB + 64GB for just INR7999. Know more about the phone here: https://t.co/KpJ3lTg23A#INMobiles #MicromaxIsBack pic.twitter.com/LFHlZYgG2r
— IN by Micromax #INNote1 (@Micromax__India) December 3, 2020
जानकारी
स्मार्टफोन में दी गई दमदार बैटरी
माइक्रोमैक्स IN 1B को दो वेरिएंट 2GB रैंडम एक्सैस मैमोरी (RAM) के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM के साथ 64GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
यह तीन कलर ग्रीन, ब्लू और पर्पल में उपलब्ध होगा। मीडियाटेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसर के साथ-साथ इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
कैमरा
कैसा है कैमरा सेटअप?
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G नेटवर्क टाइप, वाई-फाई, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।
डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले माइक्रोमैक्स IN 1B में एक लेंस 13MP का और दूसरा 2MP का है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें कंपनी ने 8MP का कैमरा दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एंड्रॉयड 10 द्वारा संचालित है। इसमें फिंगरप्रिट सेंसर स्मार्टफोन के पीछे दिया गया है।
जानकारी
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 2GB RAM के साथ 32GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। साथ ही 4GB RAM के साथ 64GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 7,999 रुपये है।