भारत में 2,000 रुपये से कम कीमत वाली पांच बेस्ट स्मार्टवॉच
क्या है खबर?
भारत में स्मार्टवॉच का बाजार विकल्पों से भरा हुआ है। इसमें नॉइस, बोट, रियलमी, फायर-बोल्ट जैसी अन्य कंपनियों की स्मार्टवॉच शामिल है।
ऐसे में मार्केट में आने वाली वॉचेज में म्यूजिक कंट्रोल करने के साथ-साथ हेल्थ को ट्रैक और कॉल करने की सुविधा भी मिल रही है।
यहां हम आपको कुछ कंपनियों की स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 2,000 रुपये से कम है।
#1
नॉइस कलरफिट पल्स ग्रैंड स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन
नॉइस कलरफिट पल्स ग्रैंड में 1.69 इंच की LCD टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो एक रेक्टेंग्यूलर डायल के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में आपको 60 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे।
यह स्मार्टवॉच दिल की धड़कन को मापती है और SpO2 मॉनिटर करती है। इसके अलावा यह वॉच स्लीप, स्ट्रेस और मैन्सट्यूरेशन को भी ट्रैक करती है।
एक बार फुल चार्ज करने पर स्मार्टवॉच की बैटरी सात दिन तक चलती है।
मौजूदा समय में वॉच की कीमत 1,799 रुपये है।
#2
बोल्ट कॉस्मिक स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन
बोल्ट कॉस्मिक स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले है, जिसमें 240x280 पिक्सल रिजॉल्यूशन और पिक्सल डेनसिटी 218ppi है। इसके अलावा 500 निट्स हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले और 100+ वॉच फेस उपलब्ध है।
इस वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड सेचुरेशन ट्रैकर भी है। इसके अलावा यह वॉच हार्ट रेट मॉनिटर, मेंस्ट्रुअल साइकल मॉनिटर जैसे कई मोड हैं, जो आपकी सेहत का ध्यान रखते हैं।
मौजूदा समय में बोल्ट कॉस्मिक स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है।
#3
बोट वेस लाइट स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन
बोट वेस लाइट स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की डिस्प्ले है, जिसमें 500nits की पीक ब्राइटनेस और 70 प्रतिशत RGB कलर सरगम है।
यह स्मार्टवॉच लगातार आपकी हृदय गति की निगरानी कर सकती है और यहां तक कि आपके सोने के पैटर्न के साथ-साथ SpO2 को भी ट्रैक करती है।
इस वॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जिनमें फुटबॉल, योगा, साइकिलिंग, वॉकिंग, बैडमिंटन, वॉकिंग, रनिंग, बास्केटबॉल, स्किपिंग, क्लाइंबिंग और स्विमिंग शामिल हैं।
इस वॉच की कीमत 1,999 रुपये है।
#4
फायर बोल्ट निंजा 3 स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन
फायर बोल्ट निंजा 3 स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की काफी बड़ी डिस्प्ले है, जिसमें 240x280 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसके अलावा वॉच में कई तरह की डिस्प्ले मोड हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद अनुसार चुन सकेंगे।
इस वॉच में आपको डायनामिक हार्ट रेट ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इस वॉच को IP68 रेटिंग मिली हुई है।
मौजूदा समय में फायर बोल्ड निंजा 2 की कीमत 1,599 रुपये है।
#5
बोल्ट ड्रिफ्ट स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन
बोल्ट ड्रिफ्ट स्मार्टवॉच में 1.69 इंच कीTFT डिस्प्ल है, जिसमें 240x280 पिक्सल रेजॉल्यूशन है। डिस्प्ले में पिक्सल डेंसिटी 218ppi और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस वॉच में 60 प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड और 150+ वॉच फेस दिए गए हैं।
इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी है, जो आपको किसी भी समय अपनी हार्ट रेट की जांच करने की अनुमति देता है।
मौजूदा समय में बोल्ट ड्रिफ्ट स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
काउंटरपॉइंट रिसर्च की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा 23 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ नॉइस टॉप पोजीशन पर रही। इसके बाद 21 प्रतिशत शेयर के साथ फायरबोल्ट ने दूसरी पोजीशन पर कब्जा किया।