पहला निजी एस्ट्रोयड मिशन हुआ विफल, अंतरिक्ष में खो गया यान
क्या है खबर?
अमेरिकी स्टार्टअप एस्ट्रोफोर्ज का पहला निजी एस्ट्रोयड मिशन उम्मीद से पहले खत्म हो गया।
26 फरवरी को स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च हुआ ओडिन अंतरिक्ष यान कुछ घंटों बाद ही मुसीबत में पड़ गया। कंपनी ने बताया कि 120 किलोग्राम के इस यान से संपर्क टूट गया है और अब संपर्क की संभावना बेहद कम है।
यह मिशन भविष्य के एस्ट्रोयड खनन अभियानों की तैयारी के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण असफल रहा।
वजह
तकनीकी समस्या बनी असफलता की वजह
ओडिन को 2022 OB5 नामक एस्ट्रोयड के पास से गुजरते हुए डाटा इकट्ठा करना था, लेकिन सौर पैनल या एंटीना में आई समस्या के कारण यह पूरी तरह सक्रिय नहीं हो सका।
कंपनी का मानना है कि यान के सौर पैनल पूरी तरह नहीं खुले, जिससे इसे पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिली।
इसके अलावा, हो सकता है कि यान अंतरिक्ष में घूम रहा हो, जिससे इसका एंटीना पृथ्वी से ठीक से जुड़ नहीं पाया। यह लगभग 4.34 लाख किलोमीटर दूर है।
योजना
भविष्य की योजनाएं और सीख
भले ही यह मिशन असफल रहा, लेकिन एस्ट्रोफोर्ज इसे एक सीखने के अनुभव के रूप में देख रही है। कंपनी 2026-27 में वेस्ट्री नामक एक बड़ा यान लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो 2022 OB5 पर उतरने की कोशिश करेगा।
ओडिन को केवल 10 महीनों में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था, जो काफी सस्ता था। कंपनी का कहना है कि वह अपनी गलतियों से सीखकर भविष्य के एस्ट्रोयड मिशनों को और बेहतर बनाएगी।