साल 2023 में पहला फोल्डेबल पिक्सल फोन लॉन्च करेगी गूगल, एनालिस्ट ने बताया
सर्च इंजन कंपनी गूगल हार्डवेयर मार्केट में लंबे वक्त से है और एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है। पहले मुड़ने वाले पिक्सल फोन से जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं, लेकिन इसका लॉन्च लगातार टल रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि गूगल इस साल पिक्सल फोल्ड शोकेस करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब संकेत मिले हैं कि इस डिवाइस को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
लोकप्रिय एनालिस्ट ने दी लॉन्च की जानकारी
साउथ कोरियन वेबसाइट The Elec की रिपोर्ट में सामने आया है कि फोल्डेबल पिक्सल स्मार्टफोन का लॉन्च अगले साल तक टल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रोडक्ट अब तक फाइनलाइज नहीं हो सका है, जिसके चलते इसे 2022 में लॉन्च नहीं किया जाएगा। एक सप्लाई चेन एनालिस्ट की ओर से भी ऐसा ही दावा किया गया है। उनका कहना है कि गूगल ने डिवाइस का प्रोडक्शन अगले साल गर्मियों तक रोकने का फैसला किया है।
लंबा होता जा रहा है फैन्स का इंतजार
गूगल ने फोल्डेबल पिक्सल फोन पर काम करने की बात कन्फर्म की है, लेकिन इसे अब तक टीज भी नहीं किया गया है। पहले इस फोन के साल 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाद में कहा गया कि यह फोन साल 2022 के आखिर तक मार्केट में आ सकता है। माना जा रहा है कि इस फोन को लेकर गूगल कोई गलती नहीं करना चाहती, इसलिए टेस्टिंग में पूरा वक्त लेगी।
ऐसे हो सकते हैं फोल्डेबल फोन के फीचर्स
रिपोर्ट में बताया गया है कि फोल्डेबल पिक्सल फोन में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की तरह 7.6 इंच का मुड़ने वाला डिस्प्ले मिल सकता है। फिलहाल साफ नहीं है कि डिवाइस को फोल्ड करने के लिए गूगल किस तरह का सिस्टम या मैकेनिज्म इस्तेमाल करेगी। अफवाहों की मानें तो यह फोन किताब की तरह बीच से अंदर की ओर फोल्ड होगा। वहीं, ओप्पो 7.7 इंच के क्लैमशेल और शाओमी 8.03 इंच के वर्टिकल फोल्ड वाले डिवाइस ला सकते हैं।
इस साल पिक्सल स्मार्टवॉच लेकर आएगी गूगल
कंपनी ने बीते दिनों अपने एनुअल इवेंट 'गूगल I/O 2022' में कई सेवाओं और प्रोडक्ट्स का ऐलान किया है, जिसमें गूगल पिक्सल वॉच भी शामिल है। सामने आई फोटोज में दिखा है कि नई वॉच क्लीन और सिंपल डिजाइन के साथ आएगी। यह स्मार्टवॉच बड़े गोल डायल और बेजल-लेस डिजाइन के साथ दिख रही है। खास बात यह है कि ऐपल वॉच की तर्ज पर इसमें भी एक फिजिकल क्राउन दिया गया है।
इस साल पिक्सल 7 सीरीज लाएगी गूगल
कंपनी ने बीते दिनों गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो को टीज किया है। पिक्सल 7 फोन का डिजाइन बिल्कुल वैसा ही है, जैसा लीक हुए रेंडर में दिखाया गया है। गूगल पिक्सल 7 में पीछे की तरफ दो कैमरों वाला सेटअप दिया जा सकता है, जब्कि पिक्सल 7 प्रो में एक अतिरिक्त टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। कंपनी के मुताबिक, गूगल पिक्सल 7 सीरीज में नेक्स्ट जनरनेशन का टेंसर प्रोसेसर मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल भी मुड़ने वाले आईफोन पर काम कर रही है। पहले फोल्डेबल आईफोन के लिए ऐपल क्लैमशेल और वर्टिकल दोनों तरह के डिजाइन्स पर काम कर रही है, लेकिन केवल एक वर्जन ही मार्केट में उतारा जाएगा।