LOADING...
आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ FAU-G गेम

आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ FAU-G गेम

Mar 27, 2021
11:40 am

क्या है खबर?

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 26 जनवरी को लॉन्च होने के दो महीने बाद FAU-G गेम को iOS यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। अब आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच यूजर्स भी FAU-G गेम डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं। iOS यूजर्स के लिए इस गेम का साइज लगभग 600MB है और यह iOS 10.0 या iPadOS 10.0 और इसके बाद वाले वर्जन्स के साथ कंपैटिबल डिवाइसेज पर डाउनलोड किया जा सकता है।

कैंपेन

केवल 'टेल्स फ्रॉम गलवान वैली' कैंपेन उपलब्ध

गेम एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फ्री है लेकिन कॉइन्स की मदद से इसमें 89 रुपये से लेकर 3,599 रुपये तक इन-ऐप परचेज किए जा सकते हैं। गेम की एक स्टोरीलाइन थीम है और अभी इसमें केवल एक शॉर्ट कैंपेन 'टेल्स फ्रॉम द गलवान वैली' ही उपलब्ध है। इसमें तय वक्त के अंदर प्लेयर को सारे दुश्मनों को हराते हुए चेकपॉइंट्स पर कब्जा करना होता है। जल्द गेम में टीम डेथमैच और फ्री फॉर ऑल मोड आने वाले हैं।

डेथमैच

मिलेंगे नए हथियार और कैरेक्टर्स

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि FAU-G गेम में आने वाले नए टीम डेथमैच मोड में प्लेयर्स अपने दोस्तों के साथ टीम अप कर पाएंगे और स्कवॉड की तरह बैटल में हिस्सा ले सकेंगे। इस मोड में पांच प्लेयर्स की दो टीमें होंगी, जो आपस में लड़ेंगी। नए मोड के लिए गेम में नया मैप और अपडेटेड हथियार शामिल किए जा सकते हैं। मौजूदा मोड में किसी तरह का शूटिंग वेपन कैरेक्टर्स को नहीं मिलता है।

Advertisement

मल्टीप्लेयर

ऑनलाइन गेमिंग का अनुभव देगा FAU-G

मौजूदा FAU-G गेम को यूजर्स से गूगल प्ले स्टोर पर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है और गेम की रेटिंग्स और रिव्यू बताते हैं कि यूजर्स गेम से खुश नहीं हैं। इस गेम को अक्टूबर, 2020 से टीज किया जा रहा था और लंबे इंतजार के बाद जनवरी में केवल एक मोड के साथ लॉन्च किया गया। कंपनी ने भरोसा जताया है कि जल्द मिलने वाले नए मोड्स के बाद मल्टीप्लेयर गेमिंग का अनुभव यूजर्स को मिलेगा।

Advertisement

परिचय

इसलिए चर्चा में बना रहा FAU-G गेम

FAU-G या फिर फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स गेम को बेंगलुरु की कंपनी nCore गेम्स ने तैयार किया है। इसे PUBG मोबाइल का विकल्प माना जा रहा था और लॉन्च के बाद केवल दो दिन में गेम गूगल प्ले स्टोर के टॉप चार्ट में पहुंच गया। लॉन्च के पहले 24 घंटे में इसे 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। गेम को बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार प्रमोट कर रहे हैं, जिसके चलते इस बारे में चर्चा शुरू हुई।

Advertisement