Page Loader
मेटा एक बार फिर करेगी हजारों कर्मचारियों की छंटनी- रिपोर्ट
मेटा एक बार फिर छंटनी कर हजारों लोगों को निकालने की तैयारी में है

मेटा एक बार फिर करेगी हजारों कर्मचारियों की छंटनी- रिपोर्ट

लेखन रजनीश
Mar 07, 2023
11:01 am

क्या है खबर?

फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, मेटा इस हफ्ते वैश्विक स्तर पर अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने नवंबर में अपने 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिससे लगभग 11,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी।

मेटा

मेटा की विज्ञापन से होने वाली कमाई घटी

मेटा की विज्ञापन से होने वाली कमाई घटी है और अब इसने वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म मेटावर्स पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने निदेशकों और उपाध्यक्षों से उन कर्मचारियों की लिस्ट बनाने के लिए कहा है जिन लोगों की जरूरत अब कंपनी को नहीं है। मेटा के प्रवक्ता से जब सोमवार को इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

छंटनी

अगले सप्ताह की जा सकती है छंटनी

कर्मचारियों ने इस बारे में भी चिंता जाहिर किया कि क्या नौकरी चली जाने पर भी उन्हें बोनस मिलेगा या नहीं। इसी महीने कर्मचारियों को बोनस मिलना था। लोगों के मुताबिक, छंटनी की प्रक्रिया को अगले सप्ताह में अंतिम रूप दिया जा सकता है। एक कर्मचारी ने कहा कि CEO मार्क जुकरबर्ग के छुट्टी पर जाने से पहले ही छंटनी की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सकता है। जुकरबर्ग अपने तीसरे बच्चे के लिए पैरेंटल लीव पर जाने वाले हैं।

उद्देश्य

छंटनी का उद्देश्य वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करना 

रिपोर्ट्स के अनुसार, नौकरियों में कटौती के पीछे मेटा का उद्देश्य वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करना है। नवंबर में हुई छंटनी को मेटा के 18 साल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी बताया गया था। हाल ही में फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया था कि मेटा ने अभी तक इस साल के लिए कई टीमों का बजट जारी नहीं किया है। इस बात को भी एक और छंटनी का इशारा माना गया था।

कोडिंग

कोडिंग का काम भी करें मैनेजर - जुकरबर्ग 

कुछ दिनों पहले इनसाइडर ने भी एक रिपोर्ट दी थी कि मेटा अपनी फेसबुक डिवीजन से मैनेजर के कई पदों को खत्म कर उन कर्मचारियों को डिमोट कर सकती है। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने ही कंपनी के मैनेजरों को मैनेजमेंट देखने के साथ-साथ कोडिंग में योगदान करने के लिए भी कहा था। जुकरबर्ग ने इससे पहले इंस्टाग्राम में भी इसी तरह टीमों का पुनर्गठन किया था।

राजस्व

मिडिल मैनेजमेंट लेवल के लोगों को हटाने की बात कह चुके हैं जुकरबर्क

नवंबर की छंटनी के बाद एक मीटिंग में जुकरबर्ग ने कहा था कि मिडिल मैनेजमेंट के कुछ लेवल को हटाकर वो कंपनी के निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज करना चाहते हैं। बता दें, मेटा ने पिछले साल अपने राजस्व में गिरावट दर्ज की और अब कंपनी सब्सक्रिप्शन जैसी सेवा के सहारे राजस्व बढ़ाने के लिए नए कदम आजमा रही है। मार्क जुकरबर्ग ने 2023 को मेटा के लिए 'ईयर ऑफ एफिसिएंशी' बताया था।