
मेटा ने मॉनेटाइजेशन नियमों में किया बदलाव, फेसबुक स्टोरीज से कमाई कर सकेंगे क्रिएटर
क्या है खबर?
मेटा ने फेसबुक के कंटेंट मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम में एक नया विकल्प जोड़ा है, जिससे क्रिएटर अब फेसबुक स्टोरीज से पैसे कमा सकते हैं।
फॉलोवर्स द्वारा देखे गए स्टोरीज के आधार पर क्रिएटर को भुगतान मिलेगा। यह सुविधा वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होगी, लेकिन स्टोरीज को सार्वजनिक रखना जरूरी होगा। यह एक आसान तरीका है, जिससे क्रिएटर अपने कंटेंट से थोड़ा अधिक कमा सकते हैं।
अगर आप इस प्रोग्राम में नहीं हैं, तो मेटा की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
कोशिश
क्रिएटर्स को फेसबुक पर बनाए रखने की कोशिश
मेटा ने क्रिएटर्स को फेसबुक पर बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं।
जनवरी में कंपनी ने 'ब्रेकथ्रू बोनस प्रोग्राम' लॉन्च किया, जिसमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक निश्चित संख्या में पोस्ट करने पर कुछ क्रिएटर्स को 5,000 डॉलर (लगभग 4.35 लाख रुपये) का बोनस दिया गया।
यह प्रोग्राम उन क्रिएटर्स को लुभाने के लिए था, जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद थे और फेसबुक पर अधिक कंटेंट डाल सकते थे।
रणनीति
टिक-टॉक से फायदा उठाने की रणनीति
मेटा इस बदलाव से टिक-टॉक जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के क्रिएटर्स को आकर्षित करना चाहता है। अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध की चर्चा के चलते कई क्रिएटर्स को नए प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ सकती है।
हालांकि, ट्रंप प्रशासन द्वारा टिक-टॉक को बचाने की कोशिशों ने इस बदलाव को थोड़ा धीमा कर दिया है।
इसके बावजूद, मेटा अभी भी इस स्थिति से अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहती है और क्रिएटर्स को फेसबुक की ओर खींचने की कोशिश कर रहा है।