नासा का विज्ञापन रहित स्ट्रीमिंग सर्विस क्या है? मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधाएं
नासा ने ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पेश किया है, जिसे नासा+ नाम दिया गया है। विज्ञापन रहित इस स्ट्रीमिंग सर्विस में लॉन्च का लाइव प्रसारण, एक्सक्लूसिव वीडियो सीरीज, बच्चों से जुड़े कंटेंट और नासा से जुड़े ताजे समाचार दिए जाते हैं। नासा ने एक ऐप भी लॉन्च किया है, जो अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारियां प्रदान करती है। जान लेते हैं कि नासा के इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में मिलने वाले फीचर्स के बारे में।
बच्चों के लिए दिए गए हैं एनिमेटेड शो
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को iOS और एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट डिवाइस के साथ ही रोकू, ऐपल टीवी आदि पर मुफ्त में एक्सेस किया जा सकता है। नासा प्लस अपने यूजर्स को एमी पुरस्कार विजेता का लाइव कवरेज और अन्य ओरिजनल वीडियो सीरीज प्रदान करता है। इसमें जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) के बारे में डॉक्यूमेंट्री सीरीज, ग्रहों और ब्रह्मांड के बारे में बच्चों के लिए एनिमेटेड शो और ब्लैक नासा अंतरिक्ष यात्रियों की व्यक्तिगत कहानियां दिखाई जाती हैं।
यह है नासा के प्लेटफॉर्म का लक्ष्य
नासा के डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर पाम मेलरॉय ने कहा कि नासा प्रेरणादायक कंटेंट बनाने में अग्रणी है। उनके मुताबिक, ये कंटेंट लोगों को जहां वे रहते हैं वहां से लेकर अंतरिक्ष तक के बारे में जानकारी देता है। इस प्लेटफॉर्म का लक्ष्य एजेंसी की सामग्री को जनता के लिए अधिक सुलभ, कंटेंट को खोजने में आसान और सुरक्षित बनाना है। अंतरिक्ष संगठन ने इस वर्ष की शुरुआत में अपनी संशोधित वेबसाइट लॉन्च की।
नासा ऐप में मिलते हैं ये फीचर्स
नासा ऐप 21,000 से अधिक तस्वीरों, पॉडकास्ट, समाचार लेख और लाइव इवेंट कवरेज सहित कंटेंट की एक विस्तृत सीरीज प्रदर्शित करती है। एजेंसी अपने ऐप के 3 करोड़ से अधिक डाउनलोड का दावा करती है। नए ऐप में नासा प्लस के साथ ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग का पूरा एक्सेस, क्लाउड पुश नोटिफिकेशन और अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के बारे में सूचनाएं और तस्वीरें शामिल हैं। यूजर्स तस्वीरों को रेटिंग देने और शेयर करने में सक्षम होंगे।
ऐप में मिलता है ऑग्युमेंटेड रियलिटी फीचर
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के नए ऐप में रॉकेट, अंतरिक्ष यान और रोवर्स के 3D मॉडल को देखने के लिए ऑग्युमेंटेड रियलिटी फीचर भी दिया गया है। इसमें नासा के विभिन्न अंतरिक्ष मिशनों पर काम रहे वैज्ञानिकों के पर्दे के पीछे के फुटेज देखने को मिलेंगे। नासा ने मंगलवार को अपने नए 'स्पॉट द स्टेशन' ऐप को जारी करने की भी घोषणा की। इससे ISS को पृथ्वी के ऊपर से गुजरते समय देखना सुविधाजनक होगा।