Page Loader
भारत दौरे पर एलन मस्क भारतीय अंतरिक्ष तकनीकी स्टार्टअप प्रमुखों से करेंगे मुलाकात
अगले हफ्ते एलन मस्क भारत आएंगे

भारत दौरे पर एलन मस्क भारतीय अंतरिक्ष तकनीकी स्टार्टअप प्रमुखों से करेंगे मुलाकात

Apr 17, 2024
11:36 am

क्या है खबर?

अंतरिक्ष संबंधी प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी स्पेस-X के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क 22 अप्रैल को भारत की अपनी पहली यात्रा पर आने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान मस्क भारत के उभरते हुए स्पेस टेक स्टार्टअप कंपनियों के प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे। भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के प्रमुखों द्वारा स्पेस-X के दौरे के बाद सरकार ने मस्क के साथ चर्चा के लिए स्काईरूट एयरोस्पेस, ध्रुव स्पेस, पियरसाइट और दिगंतारा जैसी कंपनियों को आमंत्रित किया है।

चर्चा

मुलाकात में किस बात पर हो सकती है चर्चा?

सरकार और टेक स्टार्टअप कंपनियों की तरफ से फिलहाल इस मुलाकात में किस बात पर चर्चा होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क स्टार्टअप से बात करके उनके नवाचारों और पेशकशों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। स्टार्टअप उनके सामने अपनी तकनीकों का प्रदर्शन कर सकती हैं। इस मुलाकात से पहले स्पेस टेक स्टार्टअप की आज (17 अप्रैल) स्पेस रेगुलेटर, इंडियन स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) के साथ बैठक है।

बैठक

स्टारलिंक प्रोजेक्ट के लिए महत्वपूर्ण है बैठक 

मस्क की कंपनी स्पेस-X जल्द ही भारत में भी अपने सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को शुरू करना चाहती है। ऐसे में स्पेस स्टार्टअप कंपनियों के साथ मस्क की मुलाकात और महत्वपूर्ण हो जाती है। भारत सरकार ने भी देश में स्टारलिंक को आवश्यक लाइसेंस आवंटित करने की प्रक्रिया में तेजी लाई है। बता दें, मस्क अपनी भारत यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे।