
एलन मस्क इस दिन आएंगे भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात
क्या है खबर?
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह जल्द ही भारत दौरे पर आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
मस्क ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का बेसब्री से इंतजार है।'
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क 22 अप्रैल से शुरू हो रहे हफ्ते में भारत दौरे में रहेंगे और इस दौरान वह नई दिल्ली में हुआ प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं।
घोषणा
क्या घोषणा कर सकते हैं मस्क?
मस्क अपने भारत दौरे पर अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला समेत कई अन्य के निवेश को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
भारतीय बाजार में ग्राहक लंबे समय से टेस्ला कर का इंतजार कर रहे हैं और कंपनी भी देश में एक फैक्ट्री खोलने पर विचार कर रही है।
बता दें, इस साल यह दौरा मस्क का पहला भारत दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी से उनकी आखिरी मुलाकात जून में न्यूयॉर्क में हुई थी।
योजना
रिलायंस इंडस्ट्रीज से मदद लेगी टेस्ला
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला भारत में EV यूनिट स्थापित करने के लिए एक स्थानीय भागीदार की तलाश कर रही है।
टेस्ला देश में EV फैक्ट्री स्थापित करने के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत कर रही है।
इस महीने की शुरुआत में मस्क ने इलेक्ट्रिक कार प्लांट के लिए साइटों की तलाश करने के लिए एक टीम भारत भेजी थी। मस्क ने फिलहाल भारत यात्रा के तारीख की सही जानकारी नहीं दी है।