Page Loader
ग्लोबल आउटेज को लेकर माइक्रोसॉफ्ट पर एलन मस्क ने किया कटाक्ष
ग्लोबल आउटेज को लेकर माइक्रोसॉफ्ट पर एलन मस्क ने किया कटाक्ष

ग्लोबल आउटेज को लेकर माइक्रोसॉफ्ट पर एलन मस्क ने किया कटाक्ष

Jul 19, 2024
02:53 pm

क्या है खबर?

ग्लोबल आउटेज की समस्या को लेकर अरबपति एलन मस्क ने टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पर कटाक्ष किया है। मस्क ने हल्के-फुल्के अंदाज में माइक्रोसॉफ्ट पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने 'माइक्रोसॉफ्ट' कंपनी की तुलना 'मैक्रोहार्ड' से की, यहां माइक्रोसॉफ्ट के 'माइक्रो' की जगह 'मैक्रो' और 'सॉफ्ट' की जगह 'हार्ड' शब्द इस्तेमाल किया गया है। जिसका अर्थ है कि माइक्रोसॉफ्ट का प्रदर्शन खराब है।

प्रतिक्रिया 

एक अन्य पोस्ट में मस्क की प्रतिक्रिया 

एक अन्य पोस्ट में मस्क ने अपने स्वयं के प्लेटफॉर्म, एक्स की विश्वसनीयता पर प्रकाश डाला है। डॉगडिजाइनर नामक एक मशहूर यूजर के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए मस्क ने हंसते हुए प्रतिक्रिया दी है। इस पोस्ट में यूजर एक बेहद लोकप्रिय मीम टेम्पलेट का उपयोग करके यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि जब बाकी सब कुछ बंद हो जाता है, तो भी एक्स ऐप काम करता है।

ट्विटर पोस्ट

मस्क की प्रतिक्रिया

प्रभाव

ग्लोबल आउटेज से कई सेक्टर पर पड़ा असर

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में समस्या आने के कारण ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन और भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में एयरलाइन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बैंकिंग सेक्टर पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। इसी तरह ब्रिटेन के स्काई न्यूज का प्रसारण भी ग्लोबल आउटेज के कारण बाधित हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की ABC न्यूज भी तकनीकी समस्या का सामना कर रही है।