ट्विटर ब्लू में कई बदलाव चाहते हैं एलन मस्क, बने कंपनी बोर्ड का हिस्सा
एलन मस्क इन दिनों अपने ट्विटर फॉलोअर्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलावों से जुड़े सुझाव मांग रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी के 9.2 प्रतिशत हिस्से के साथ एलन मस्क अब ट्विटर बोर्ड में शामिल हो गए हैं। बीते दिनों ट्विटर में एडिट बटन मिलने से जुड़े संकेत देने के बाद मस्क ने अब ट्विटर ब्लू से जुड़े बदलावों की ओर इशारा किया है। मस्क ट्विटर की आलोचना करते रहे हैं और प्लेटफॉर्म पर इस बारे में लिखते भी हैं।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा में कई बदलाव
टेस्ला CEO ने कई ट्वीट्स में संकेत दिए हैं कि वे ट्विटर ब्लू सेवा में कई बदलाव चाहते हैं। ट्विटर ब्लू कंपनी की पेड मंथली सब्सक्रिप्शन सेवा है, जिसके साथ यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं और वे अपना अनुभव कस्टमाइज कर सकते हैं। यह सेवा अभी अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में iOS, एंड्रॉयड और ट्विटर प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यूजर्स को इसके लिए 2.99 डॉलर (227 रुपये) का भुगतान करना होता है।
मस्क ने शेयर किए कई ट्वीट्स
2 डॉलर की जाए सब्सक्रिप्शन सेवा की कीमत
मस्क ने सुझाव दिए हैं कि ट्विटर ब्लू सेवा के लिए हर महीने 2 डॉलर (152 रुपये) की सब्सक्रिप्शन फीस ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि जो ट्विटर का इस्तेमाल स्कैम्स और स्पैमिंग के लिए करते हैं, उनके अकाउंट्स बिना रिफंड दिए सस्पेंड कर देने चाहिए। मस्क ने लिखा, "ट्विटर ब्लू की कीमत लगभग 2 डॉलर प्रतिमाह होनी चाहिए, लेकिन इसके लिए 12 महीने का भुगतान एकसाथ लिया जाना चाहिए।"
ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिले ऑथेंटिकेशन चेकमार्क
एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर ब्लू के लिए साइनअप करने वाले अकाउंट्स पर ऑथेंटिकेशन चेकमार्क दिखना चाहिए, जो 'पब्लिक फिगर' या 'ऑफीशियल अकाउंट्स' टिक मार्क से अलग हो। इस तरह उन अकाउंट्स की अलग से पहचान हो सकेगी, जो ट्विटर ब्लू से जुड़े प्रीमियम फीचर्स इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया कंपनी की प्रीमियम सेवा का गलत इस्तेमाल करने वालों के ऑथेंटिकेशन चेकमार्क हटाने की सलाह भी मस्क ने दी है।
ट्विटर ब्लू में ना दिखाए जाएं विज्ञापन
आखिर में मस्क ने कहा कि ट्विटर ब्लू पर किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाने चाहिए। उन्होंने लिखा, "अगर ट्विटर अपनी कमाई के लिए विज्ञापनों पर ज्यादा निर्भर होगी तो कॉर्पोरेशंस और प्राइवेट कंपनियां इसकी पॉलिसीज पर नियंत्रण कर सकेंगी और इसे प्रभावित कर पाएंगी।" कई दूसरी सेवाएं भी भुगतान करने वाली प्रीमियम यूजर्स को ऐड-फ्री अनुभव देती हैं और ट्विटर ब्लू के साथ भी ऐसा ही किया जा सकता है।
ट्विटर यूजर्स को मिल सकता है एडिट बटन
एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोल शेयर किया था। उन्होंने पूछा था, "क्या आप एक एडिट बटन चाहते हैं?" इसके बाद ट्विटर की ओर से कन्फर्म किया गया कि कंपनी पिछले साल से नए 'एडिट' फीचर पर काम कर रही है। कंपनी नए एडिट फीचर की टेस्टिंग ट्विटर ब्लू लैब्स में अगले कुछ महीने में कर सकती है। बता दें, ट्विटर अकेला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसपर यूजर्स को पोस्ट एडिट करने का विकल्प नहीं मिलता।
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते दिनों सामने आया है कि मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी ले रखी है और उनके पास कंपनी के करीब 7.35 करोड़ शेयर हैं। मस्क ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और प्लेटफॉर्म में बड़ी हिस्सेदारी के अलावा प्रभावशाली नाम हैं।