भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को 1 रुपये खर्च करने पर होता है 6 रुपये का फायदा- अध्ययन
स्मार्टफोन के अब विभिन्न तरह के इस्तेमाल बढ़ते जा रहे हैं। फोटोग्राफी से लेकर वीडियो शूटिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, कैब बुकिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग आदि कई कार्यों के लिए लोग स्मार्टफोन पर तेजी से निर्भर हो रहे हैं। स्मार्टफोन कंपनी वीवो इंडिया ने 'स्मार्टफोन की इकोनॉमिक वैल्यू' पता लगाने के लिए टेकआर्क के साथ मिलकर एक अध्ययन किया। इसके तहत वीवो इंडिया ने इंडिया इंपैक्ट रिपोर्ट का दूसरा एडिशन जारी किया है।
अध्ययन का उद्देश्य
अध्ययन में एक रोचक निष्कर्ष यह भी सामने आया कि भारत में एक स्मार्टफोन यूजर को प्रति 1 रुपये खर्च करने पर 6 रुपये का फायदा होता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में मध्यम वर्ग की तुलना में अमीर लोगों के लिए स्मार्टफोन की इकोनॉमिक वैल्यू लगभग 50 प्रतिशत अधिक है। इस अध्ययन का उद्देश्य स्मार्टफोन यूजर्स की प्राथमिकताओं, व्यवहार, डेमोग्राफिक्स और विभिन्न डिजिटल गतिविधियों को समझना है।
मध्यम वर्ग के लिए 10.1 गुना है इकोनॉमिक वैल्यू
रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यम वर्ग (5-30 लाख वार्षिक घरेलू आय) को अपने स्मार्टफोन से जो वैल्यू प्राप्त होती है वह फोन की कीमत से 10.1 गुना अधिक है। अमीर लोगों के मामले में स्मार्टफोन की इकोनॉमिक वैल्यू 22.5 गुना अधिक है। रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई कि आने वाले समय में और अधिक लोग स्मार्टफोन के जरिए विभिन्न कार्यों के लिए लेन-देन करेंगे। स्मार्टफोन की कीमत और सर्विस की कीमत को जोड़कर इकोनॉमिक वैल्यू की गणना की गई है।
इन सेक्टर में लोगों को मिली ज्यादा इकोनॉमिक वैल्यू
रिपोर्ट में एक यूजर द्वारा फोन से की जाने वाली विभिन्न डिजिटल गतिविधियों से प्राप्त इकोनॉमिक वैल्यू पर भी प्रकाश डाला गया है। इसके अनुसार, सर्विस बुकिंग और हायरिंग सबसे लाभदायक गतिविधि के रूप में उभरी। इस सेक्टर से जुड़ी गतिविधि से लोगों को फोन की कीमत का लगभग 8 गुना अधिक रिटर्न मिला। ग्रॉसरी (किराने का सामान) की खरीदारी से 7.9 गुना, यूटिलिटी बिल और शॉपिंग से 7.6 गुना और डिजिटल कैश से 6.9 गुना रिटर्न मिला।
मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों के बीच इकोनॉमिक वैल्यू में नहीं है ज्यादा अंतर
अध्ययन के मुताबिक, 41-60 वर्ष की आयु के वयस्कों के लिए औसत इकोनॉमिक वैल्यू 7.7 था। 25-40 वर्ष की आयु वालों के लिए यह 7.6 था। रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई कि देश के मेट्रो (7.6 गुना) और गैर-मेट्रो (6.2) शहरों के बीच स्मार्टफोन की इकोनॉमिक वैल्यू में ज्यादा अंतर नहीं है। ये अध्ययन 14 मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों के 1,000 स्मार्टफोन यूजर्स के साथ किया गया। इसमें 62 प्रतिशत और 38 प्रतिशत महिलाओं ने हिस्सा लिया।