
वीवो V25 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुआ स्पॉट
क्या है खबर?
वीवो भारत में जल्द ही वीवो V25 प्रो 5G स्मार्टफोन का डेब्यू कर सकती है। फोन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं है, लेकिन भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है।
वीवो V25 प्रो 5G स्मार्टफोन वीवो S15 प्रो का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे वीवो ने हाल ही में चीन में लॉन्च किया था।
इस फोन के चाईनीज वेरियंट में 120Hz की रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर दिया गया है।
लीक
वीवो V25 प्रो 5G का मॉडल नंबर है V2158
टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने रूट माय गैलेक्सी के साथ मिलकर BIS लिस्टिंग में वीवो V25 प्रो 5G को मॉडल नंबर V2158 के साथ स्पॉट किया है। यह मॉडल नंबर IMEI डेटाबेस पर भी सामने आया था।
इस जानकारी के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में वीवो V25 प्रो 5G पेश कर सकती है।
हालांकि, कंपनी की तरफ से फोन लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
स्पेसिफिकेशन
वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो सैमसंग द्वारा निर्मित होगी। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 19:8:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलने की उम्मीद है।
वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है।
कैमरा
वीवो V25 प्रो में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगाा।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और दो मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर शामिल हो सकता है।
फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत
जानें क्या होगी वीवो V25 प्रो 5G की कीमत
BIS वेबसाइट के अनुसार, वीवो V25 प्रो 5G को वीवो S15 प्रो के चाईनीज वर्जन की कीमत पर ही लॉन्च किया जा सकता है। अगर ये सही है तो वीवो V25 प्रो 5Gकी कीमत और स्पेसिफिकेशन वीवो S15 प्रो के समान ही होंगे।
चीन में वीवो S15 प्रो का 8GB+256GB मॉडल के लिए CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। फोन 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,600 रुपये) है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है?दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।