
थ्रेड्स: ट्विटर की प्रतिद्वंदी मेटा की इस नई ऐप में साइन-अप कैसे करें?
क्या है खबर?
मेटा आधिकारिक तौर पर 6 जुलाई, 2023 को अपने माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'थ्रेड्स' की घोषणा करेगी। कंपनी इसकी लॉन्चिंग से पहले ही यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप के जरिए वेटिंग लिस्ट में शामिल कर रही है।
थ्रेड्स एक स्टैंड अलोन होने के बाद भी मेटा और इंस्टाग्राम का अभिन्न हिस्सा है। यही वजह है कि मौजूदा इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए थ्रेड्स में साइन-अप करने की प्रक्रिया आसान है।
जान लेते हैं इस ऐप और इसके लॉग-इन के बारे में।
आमंत्रण
गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है 'थ्रेड्स'
कंपनी ने थ्रेड्स ऐप के लोगो के साथ रोचक डिजिटल आमंत्रण जारी किया है।
इंस्टाग्राम द्वारा डेवलप की गई थ्रेड्स ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों जगह उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
फिलहाल ऐसा मालूम होता है कि थ्रेड्स के लिए साइन अप करने के लिए यूजर्स के पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम यूजर्स अपने इंस्टा अकाउंट का यूजर नाम थ्रेड्स के लिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
थ्रेड्स
थ्रेड्स में साइन-अप का तरीका
थ्रेड्स में साइन-अप करने के लिए यूजर्स को पहले अपने एंड्रॉयड या आईफोन डिवाइस पर थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप खोलने के बाद लॉग इन विद इंस्टाग्राम पर क्लिक करें।
जिन यूजर्स के स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप पहले से इंस्टाल है, ऐसे यूजर्स ऑटोमैटिक तरीके से लॉग इन कर पाएंगे।
ऐसे यूजर्स, जिनके पास इंस्टाग्राम ऐप नहीं है उन्हें साइन-अप प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट और पासवर्ड मैन्युअल तरीके से दर्ज करना होगा।
डिस्क्रिप्शन
थ्रेड्स के फीचर
ऐप स्टोर के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि थ्रेड्स ऐसी ऐप है, जहां लोग ट्रेंडिंग विषयों से लेकर हर चीज पर चर्चा करते हैं।
थ्रेड्स यूजर्स अपनी पसंद के क्रिएटर्स को फॉलो कर सकते हैं और अपने विचारों, राय और क्रिएटिविटी को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए अपनी खुद की फॉलोइंग तैयार कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेड्स यूजर्स लाइक, कमेंट करने के साथ ही कंटेंट को रीपोस्ट और शेयर भी कर सकेंगे।
जानकारी
यूजर सेलेक्ट कर सकते हैं ऑडियंस
थ्रेड्स में यूजर्स यह भी टॉगल कर सकते हैं कि वो किस ऑडियंस को जवाब देना चाहते हैं और किसे नहीं। इसके लिए थ्रेड्स यूजर्स 3 विकल्प एवरीवन, पीपल यू फॉलो या फिर जिनको पोस्ट में मेंशन किया गया है, का चयन कर सकते हैं।
प्रतिद्वंदी
ट्विटर का प्रतिद्वंदी मानी जा रही है थ्रेड्स
थ्रेड्स के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें यूजर्स के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और फॉलोइंग की लिस्ट सीधे पोर्ट हो जाएगी। ऐसे में थ्रेड्स यूजर्स को शुरुआत में ही कोई कम्युनिटी बनाने की जगह उनके पास पहले से ही इंस्टाग्राम सर्कल होगा।
थ्रेड्स को ट्विटर का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। हाल के दिनों में ट्विटर कई कई फीचर्स को सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए सीमित करती जा रही है।