IMEI डेटाबेस पर स्पॉट हुआ वीवो Y15D स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च
क्या है खबर?
वीवो कंपनी जल्द ही चीन में Y सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन वीवो Y15D को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, इस स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस पर देखा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लॉन्च हुए वीवो Y15C के समान इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन होगी।
वीवो Y15D को मीडियाटेक हेलियो P35 SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है और इसमें 6.51 इंच की IPS डिस्प्ले हो सकती है।
जानकारी
वीवो Y15D फोन का मॉडल नंबर है V2161
रूट माय गैलेक्सी के सहयोग से टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) के मुताबिक, चीन में बजट सैगमेंट स्मार्टफोन वीवो Y15D लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर V2161 के साथ देखा गया था।
डिस्प्ले
वीवो Y15D फोन में होगी 6.51 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले
जैसा ऊपर बताया गया है कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस वीवो Y15C के समान हो सकते हैं।
वीवो Y15D फोन में 6.51 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1600 होगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा।
फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन और ग्रेडिएंट बैक पैनल हो सकता है, जिसमें वर्टिकल स्ट्राइप्स दिए जा सकते हैं। पैनल के पीछे की तरफ एक चौकोर आकार का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
प्रोसेसर
वीवो Y15D होगा मीडियाटेक हेलियो P35 SoC प्रोसेसर का इ्स्तेमाल
वीवो Y15D फोन में कंपनी की तरफ से मीडियाटेक हेलियो P35 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे 3GB तक की रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा हो सकता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच OS 12 पर काम कर सकता है।
फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
कैमरा
वीवो Y15D में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो Y15D में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.4 लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।
सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जा सकता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 10W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगी।
कीमत
जानें वीवो Y15D स्मार्टफोन की कीमत
वीवो Y15D स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, यह एक बजट सेगमेंट फोन होगा तो इसकी कीमत भी वीवो Y15C के समान हो सकती है।
वीवो Y15C स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। फोन के बेस वेरिएंट 3GB+32GB की कीमत 9,499 रुपये है।
फोन को 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया गया था, जिसकी कीमत 10,4999 रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है?दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।