ओरल-B ने लॉन्च किए स्मार्ट टूथब्रश, फोन से कनेक्ट होकर करेंगे मुंह की सफाई
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे बड़े टेक इंवेंट CES 2022 में ओरल-B कंपनी ने तीन नए स्मार्ट टूथब्रश लॉन्च किए हैं।
नई स्मार्ट टूथब्रश रेंज में दो बजट ब्रशेज iO4 और iO5 और एक प्रीमियम मॉडल ओरल iO10 शामिल है।
सबसे महंगे iO10 मॉडल में ढेरों एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा रियल-टाइम ओरल हेल्थ कोचिंग भी इस मॉडल के साथ मिलती है।
मुंह की सफाई के लिए इन स्मार्ट ब्रशेज के साथ आदतें भी ट्रैक की जा सकेंगी।
ट्रैकिंग
स्मार्टफोन से कनेक्ट कर होगी ट्रैकिंग
नए iO10 टूथब्रश को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद ब्रश करने में लगा वक्त, प्रेशर और कवरेज ट्रैक की जा सकेगी।
अच्छी बात यह है कि इस दौरान यूजर्स को अपना स्मार्टफोन बाथरूम में नहीं ले जाना होगा और यह जानकारी स्मार्ट टूथब्रैश में ही स्टोर हो जाएगी।
यूजर्स ब्रश में स्टोर हुए डाटा को बाद में ओरल-B ऐप में रिव्यू कर पाएंगे और इस तरह उन्हें अपनी ब्रश करने की आदत से जुड़ी बेहतर जानकारी मिलेगी।
मोड्स
ब्रश में मिलेंगे सात क्लीनिंग मोड्स
नए इलेक्ट्रिक ब्रश में ओरल-B ने साल अलग-अलग क्लीनिंग मोड्स पर्सनलाइज्ड क्लीनिंग के लिए दिए हैं।
इन मोड्स में डेली क्लीन, सेंसिटिव, सुपर सेंसिटिव, इंटेंस, वाइटेन, गम केयर और टंग क्लीन शामिल हैं।
कंपनी का कहना है कि इस स्मार्ट ब्रश में एक सेंसर दिया गया है, जो ठीक से ब्रश करने पर ग्रीन लाइट दिखाएगा और ज्यादा दबाव देने पर रेड लाइट दिखाएगा।
इस तरह यूजर सही ढंग से ब्रश कर पाएगा।
कीमत
मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है कीमत
ओरल-B iO10 एक रीचार्जेबल टूथब्रश है और इसे आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि, इस रीचार्जेबल टूथब्रश की कीमत अभी सामने नहीं आई है।
अमेरिका मे ओरल-B का मौजूदा iO सीरीज टूथब्रश 299.99 डॉलर (करीब 22,300 रुपये) कीमत पर मिल रहा है।
ऐसे में नए मॉडल को इससे ज्यादा कीमत या फिर इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी ने बताया है कि इन टूथब्रशेज को अगले कुछ महीनों में मार्केट में उतारा जाएगा।
अफॉर्डेबल
सस्ते मॉडल्स में मिलेंगे ये फीचर्स
दूसरे iO4 और iO5 टूथब्रशेज को कंपनी अफॉर्डेबल कीमत पर लेकर आएगी और इनमें प्रीमियम ब्रश के मुकाबले कम फीचर्स मिलेंगे।
इन दोनों में प्रीमियम मॉडल के मुकाबले कम क्लीनिंग मोड्स मिलेंगे और चार्जिंग बेस में मिलने वाली ओरल हेल्थ कोचिंग भी नहीं दी जाएगी।
इन बजट टूथब्रशेज से दो मिनट ब्रश करने के बाद इनपर रेनबो सेलिब्रेशन लाइट जलने लगेंगी।
दोनों ही टूथब्रश मॉडल्स में एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है।
मार्केट
क्या भारतीय मार्केट में आएंगे स्मार्ट ब्रशेज?
ओरल-B नए स्मार्ट ब्रशेज को ढेरों कलर ऑप्शंस में लेकर आएगी, जिनमें वाइट, ब्लैक, पिंक, ब्लू और लेवेंडर शामिल हैं।
ये सभी स्मार्ट ब्रशेज ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं और ओरल-B ऐप के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
हालांकि, भारतीय मार्केट में इन ब्रशेज का आना अभी तय नहीं हुआ है।
ओरल-B भारत में पहले ही कई रीचार्जेबल ब्रशेज की बिक्री कर रही है, जिनकी कीमत 3,000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये के बीच है।