
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर ढूंढना पड़ सकता है महंगा, इस तरह साइबर ठगी से रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस बीच लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए साइबर जालसाज काफी सक्रिय हैं।
अगर आप वैलेंटाइन डे से पहले ऑनलाइन पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकिं साइबर जालसाज AI वॉइस और तस्वीर का उपयोग कर ऐसे लोगों को ठगना चाहते हैं।
एक्सपोजर मैनेजमेंट कंपनी टेनेबल के अनुसार, हाल के दिनों में रोमांस स्कैम डीपफेक और AI का फायदा उठाते हुए चिंताजनक रूप से बढ़ा है।
पहचान
AI वॉइस का कैसे करें पहचान?
AI वॉइस का पहचान करने के लिए कॉल आने पर जालसाज के शब्दों और उसके उच्चारण पर ध्यान दें और विचार करें कि वह जिसकी नकल कर रहा क्या उनके आवाज से मिल रहा है।
कॉल पर अलग-अलग मुद्दों के बारे में पूछे और आपके जानने वाले व्यक्ति से जुड़े कुछ व्यक्तिगत सवाल करें, जिसका जालसाज उत्तर नहीं दे पाएगा।
ऐसे कॉल पर जालसाज ज्यादातर एक ही बात को बार-बार दोहराकर करते हैं।
बचाव
AI वॉइस स्कैम से कैसे बचें?
जालसाज लोगों के किसी करीबी जैसा वॉइस जनरेट करके उनसे संपर्क करते हैं और किसी बहाने पैसे की मांग करते हैं।
कॉल आने पर जितना हो सके लंबे समय तक बात करने की कोशिश करें और दूसरे के बारे में पूछें।
ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और अपने उस जानने वाले किसी अन्य करीबी के पास फोन करके संपर्क।
किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें।