Page Loader
नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने पेश किए किफायती स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और चार्जिंग अडाप्टर
नथिंग ने CMF सब-ब्रांड के तहत स्मार्टवॉच, ईयरबड और चार्जर लॉन्च किया है (तस्वीर: CMF)

नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने पेश किए किफायती स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और चार्जिंग अडाप्टर

लेखन रजनीश
Sep 26, 2023
07:15 pm

क्या है खबर?

नथिंग फोन बनाने वाली कंपनी ने महीने पहले एक नए सब-ब्रांड CMF की घोषणा की थी। अब कंपनी ने 26 सितंबर को पहली बार इस सब-ब्रांड के तहत प्रोडक्ट पेश किए हैं। CMF की तरफ से स्मार्टवॉच, ईयरबड और एक चार्जिंग एडॉप्टर पेश किया गया है। नथिंग का उद्देश्य CMF ब्रांड के तहत बजट रेंज में आकर्षक डिजाइन वाले प्रोडक्ट पेश करना है। CMF नाम कलर, मैटेरियल और फिनिशन से मिलकर बना है।

वॉच

CMF वॉच प्रो

CMF वॉच प्रो मैटेलिक ग्रे और डार्क ग्रे रंग में उपलब्ध है। इसके मैटेलिक ग्रे वाले मॉडल की कीमत 4,999 रुपये और डार्क ग्रे वाले मॉडल की कीमत 4,499 रुपये है। यह स्मार्टवॉच ग्लॉसी एल्युमिनियम बॉडी, IP68 रेटिंग पर आधारित डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। इसमें नारंगी रंग का स्ट्रैप दिया गया है। 50 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 600-निट्स पीक ब्राइटनेस वाली इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

बड्स

CMF बड्स प्रो की कीमत है 3,499 रुपये

CMF बड्स प्रो ईयरबड्स इन-इयर डिजाइन के साथ आते हैं। इनके स्टेम पर बिल्ट-इन कंट्रोल फीचर दिया गया है।IP54-रेडेट बड्स प्रो ग्रे, सफेद और नांरगी रंग में आते हैं। बड्स प्रो के रंग CMF के स्मार्टवॉच से मेल खाते हैं। बड्स में बाहरी शोर को कम करने के लिए 45dB एक्विव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा है। केस सहित ये बड्स एक बार फुल चार्ज करने पर 11 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है।

अडाप्टर

CMF का 3-इन-1 चार्जर

CMF पावर 65 वॉट GaN एक कॉम्पैक्ट चार्जिंग अडाप्टर है। इसमें सेमीकंडक्टर मैटेरियल के लिए सिलिकॉन की जगह गैलियम नाइट्राइड का इस्तेमाल किया गया है। यह आम चार्जर की तुलना में बेहतर चार्जिंग स्पीड प्रदान करता है। इसमें एक साथ कई डिवाइस को चार्ज करने के लिए 2 USB-A पोर्ट और एक टाइप-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी इसे 3-इन-1 चार्जर कहती है। इस चार्जिंग अडाप्टर की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

नथिंग कंपनी नथिंग नाम से भी ईयरबड्स और अन्य एसेसरीज की बिक्री करती है। हालांकि, नथिंग ब्रांड के साथ आने वाले नथिंग ईयर 2 और नथिंग ईयर स्टिक ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स प्रोडक्ट्स महंगे हैं। अब वियरेबल कैटेगरी सहित इस तरह के अन्य डिवाइसों को नथिंग CMF के जरिए किफायती कीमत में बेचेगी। नथिंग के को-फाउंडर और CEO कार्ल पेई ने पहले कहा था कि CMF प्रीमियम डिजाइन वाले प्रोडक्ट सस्ते में उपलब्ध कराएगी।