नथिंग अपने सब-ब्रांड CMF के जरिए बनाएगी सस्ती चीजें, ये है योजना
नथिंग ने एक नए सब-ब्रांड CMF बाय नथिंग के लॉन्च की घोषणा की है। नथिंग के फाउंडर कार्ल पेई के नेतृत्व में शुरू किए इस सब-ब्रांड का लक्ष्य स्मार्टवॉच और ईयरफोन से शुरू कर कई अन्य डिवाइस किफायती दाम में उपलब्ध कराना है। यह घोषणा नथिंग फोन 2 को पेश किए जाने के एक महीने बाद आई है। कार्ल ने यूट्यूब में पोस्ट किए गए एक कम्यूनिटी अपडेट में CMF से जुड़ा अपडेट दिया।
डिवाइस को किफायती बनाने पर होगा CMF का जोर
कार्ल का कहना है कि CMF के पास डिजाइन के मामले में नथिंग जैसा संगठन होगा। हालांकि, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई कि क्या CMF डिवाइसों में भी नथिंग जैसी अनूठी ट्रांसपैरेंट डिजाइन होगी या नहीं। कार्ल के मुताबिक, नथिंग और CMF की अलग-अलग भूमिकाएं होंगी। नथिंग डिजाइन केंद्रित प्रोडक्ट बनाना जारी रखेगी और CMF बाय नथिंग ऐसे डिवाइस बनाएगा, जिनकी कीमत कम हो। इससे यूजर्स नथिंग के ईकोसिस्टम से जुड़ा सकेंगे।
CMF साल के अंत तक पेश करेगा ईयरफोन और स्मार्ट वॉच
कार्ल के अनुसार, CMF बाय नथिंग सब-ब्रांड को पूरी तरह से एक अलग टीम चलाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह नया सब-ब्रांड इस साल के अंत तक वायरलेस इयरफोन और एक स्मार्टवॉच पेश कर देगा। हालांकि, इन चीजों की कीमत और उपलब्धता सहित कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। ऐस लगता है कि नथिंग अपने नए सब-ब्रांड के जरिए वनप्लस, ओप्पो, शाओमी जैसे ब्रांडों के किफायती प्रोडक्ट से प्रतिस्पर्धा करेगी।
अन्य कंपनियों के मुकाबले महंगे हैं नथिंक के प्रोडक्ट
अभी नथिंग ब्रांडिंग के साथ आने वाले नथिंग ईयर 2 और नथिंग ईयर स्टिक ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स अन्य कंपनी के इसी तरह के प्रोडक्ट्स से काफी महंगे हैं। इस तरह के डिवाइसों को CMF ब्रांड के जरिए नथिंग किफायती कीमत में पेश करेगी।
कुछ दिन पहले ही नथिंग ने लॉन्च किया अपना दूसरा फोन
नथिंग ने 11 जुलाई, 2023 को नथिंग फोन 2 लॉन्च किया। नथिंग 1 के बाद यह नथिंग कंपनी का अब तक का दूसरा फोन है। इस कंपनी के फोन के पिछले हिस्से में दिया गया ट्रांसपेरेंट लुक और ग्लिफ लाइटिंग इसके लुक को अन्य कंपनियों के फोन के मुकाबले अलग बनाती है। नथिंग फोन 2 की बात करें तो यह 8GB रैम+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 49,350 रुपये रखी गई है।
वन प्लस छोड़कर कार्ल पेई ने की नथिंग की शुरुआत
नथिंग कंपनी की शुरुआत करने वाले कार्ल पेई ने अपने करियर की शुरुआत नोकिया के साथ की और फिर मीजू और ओप्पो में काम किया। पेई ने केवल 24 साल की उम्र में वनप्लस के ग्लोबल डायरेक्टर का पद संभाला। पेई ने 2020 में वनप्लस छोड़ दिया और 2021 में उन्होंने नथिंग की घोषणा की। नथिंग ने वर्ष 2021 में अपना पहला प्रोडक्ट ईयर (1) ट्रूल वायरलेस ईयरफोन लॉन्च किया और 2022 में नथिंग 1 स्मार्टफोन की घोषणा की।