क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप में मिलेंगे नए फीचर्स, लिंक कर पाएंगे इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट
क्लबहाउस ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च हो गई है और इसके डाउनलोड्स तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, आईफोन यूजर्स के लिए पिछले साल आई क्लबहाउस में iOS पर मिलने वाले सभी फीचर्स एंड्रॉयड ऐप में अभी नहीं मिले हैं। ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन से सामने आया है कि जल्द एंड्रॉयड यूजर्स को भी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट्स क्लबहाउस से लिंक करने का विकल्प मिलेगा। फिलहाल यह विकल्प केवल iOS यूजर्स को दिया जा रहा है।
नई ऐप को दिए जा रहे हैं अपडेट्स
डिवेलपर्स ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ऐप को कई अपडेट्स दिए हैं, जिनके साथ स्पीकर्स को फॉलो करना और क्लब पेज में शेड्यूल किए गए अपकमिंग इवेंट्स का पता लगाना आसान हो गया है। साथ ही डिवेलपर्स ने बताया है कि जल्द ही ऐप का 'जनरल रिलीज' भी देखने को मिलेगा। यानी कि ऐप का हिस्सा बनने के लिए यूजर्स को इनवाइट की जरूरत नहीं होगी, जबकि अभी मौजूदा यूजर से इनवाइट मिलने पर ही कोई ऐप जॉइन कर सकता है।
ऐप से लिंक कर सकेंगे सोशल मीडिया अकाउंट्स
लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा रिलीज के पैच नोट्स से पता चला है कि क्लबहाउस यूजर्स को जल्द उनके इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट्स क्लबहाउस प्रोफाइल से लिंक करने का विकल्प मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस तरह यूजर्स क्लबहाउस पर एकदूसरे को बेहतर जान पाएंगे, अकाउंट्स फॉलो कर सकेंगे और डायरेक्ट मेसेजेस भेज पाएंगे। जो यूजर्स बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, वे प्रोफाइल में जाकर 'ऐड ट्विटर' और 'ऐड इंस्टाग्राम' पर टैप कर सकते हैं।
सीधे रूम्स में मिलेगा फॉलो का विकल्प
क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप में जल्द यूजर्स लोगों और क्लब्स को सीधे रूम्स से ही फॉलो कर सकेंगे। अगर आप किसी रूम में हैं और आपको वहां हो रहा डिस्कशन या कोई स्पीकर पसंद आता है तो आप स्क्रीन पर सबसे नीचे दिख रहे फॉलो बटन पर टैप कर उसे फॉलो कर सकेंगे। इतना ही नहीं, यूजर्स को किसी क्लब में होने वाले ज्यादा से ज्यादा इवेंट्स का ऐक्सेस आसानी से मिल जाएगा।
ऐसे काम करती है क्लबहाउस ऐप?
दूसरे चैटिंग ऐप्स की तरह ही यूजर्स क्लबहाउस पर भी चैट कर सकते हैं लेकिन उन्हें ऑडियो का विकल्प मिलता है। इस ऐप में ऑडियो रूम्स बनाकर किसी विषय पर चर्चा की जा सकती है। पब्लिक रूम जॉइन करने पर उन यूजर्स की बातें सुनाई देती हैं, जो आपस में किसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं और आप उसका हिस्सा बन सकते हैं। क्लबहाउस ऐप में टेक, बुक्स और बिजनेस जैसे कई टॉपिक्स फॉलो करने का विकल्प मिलता है।
जल्द भारत में मिलेगी क्लबहाउस पेमेंट्स सर्विस
BGR इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑडियो-ओनली प्लेटफॉर्म में जल्द भारतीय यूजर्स को क्लबहाउस पेमेंट्स का विकल्प मिलेगा। क्लबहाउस पेमेंट्स फीचर अभी केवल अमेरिकी यूजर्स को मिल रहा है। क्लबहाउस को-फाउंडर और CEO रोहन सेठ ने बताया कि अपना पेमेंट्स फीचर दुनियाभर के सभी यूजर्स को देने से पहले हम तय करना चाहते हैं कि यूजर्स का एक्सपीरियंस स्मूद रहे। पेमेंट्स फीचर आने के बाद यूजर्स जल्द क्लबहाउस पर अपना कंटेंट मॉनिटाइज कर पाएंगे।