ChatGPT ने बचाई कुत्ते की जान, डॉक्टर नहीं लगा पा रहे थे बीमारी का पता
OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT ने किसी डॉक्टर के तरह एक कुत्ते की जान बचाई है। कुत्ते के मालिक ने ट्विटर पर बताया कि उनके कुत्ते की बीमारी के बारे में डॉक्टर को नहीं पता चल सका, लेकिन जब उन्होंने बीमारी के लक्षण को लेकर ChatGPT पर टाइप किया तो चैटबॉट द्वारा उन्हें एक सही समाधान प्राप्त हुआ। GPT-4 को लेकर OpenAI ने दावा किया था कि यह अलग-अलग तरह के 20 व्यवसायों पर काम कर सकता है।
कैसे बची कुत्ते की जान?
कूपर नामक ट्विटर यूजर ने बताया कि उसके कुत्ते सैसी की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और डॉक्टर बीमारी का सटीक पता नहीं लगा पा रहे थे, इसी बीच अचानक कुत्ते की तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद उन्होंने जब ChatGPT पर लक्षण टाइप किया तो उसने बताया कि सैसी के लक्षण इम्यून मीडिएटर हेमोलिटिक एनीमिया (IMHA) का संकेत दे रहे हैं। बीमारी पता चलते ही इलाज शुरू किया गया और सैसी फिलहाल ठीक है।