कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो जवनरी में होगा आयोजित, हो सकती हैं ये घोषणाएं
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) अगले साल अमेरिका के लास वेगास में 9-12 जनवरी के बीच आयोजित होने वाला है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, CES 2024 में 1.30 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजकों को उम्मीद है कि कार्यक्रम में सैकड़ों वक्ताओं के साथ-साथ 4,000 से अधिक प्रदर्शक भी शामिल होंगे। 2024 हार्डवेयर उत्पादों और जनरेटिव AI पर केंद्रित एक वर्ष होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में ज्यादातर हार्डवेयर AI फीचर्स के साथ पेश होंगे।
CES 2024 में हो सकती हैं ये घोषणाएं
CES 2024 में बेहतरीन फीचर्स के साथ कई नई टीवी लॉन्च हो सकती हैं। C-सीड पहली बार CES 2024 में एक फोल्डिंग टीवी पेश कर सकती है, जिसमें 137 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। डिसप्लेस इस इवेंट में 2 (डिसप्लेस फ्लेक्स और डिसप्लेस मिनी) नए टीवी पेश करेगी। इसके साथ मैग्नेटिक स्टैंड मिलेगा, जो टीवी को वायरलेस तरीके से चार्ज करने देता है। TLC 98 इंच X955 मॉडल को पेश कर सकती है, जिसकी डिस्प्ले 5,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी।
नए EV भी हो सकते हैं पेश
CES 2024 में एनवीडिया कुछ बड़ा रिलीज के लिए तैयारी कर रही है। कंपनी इवेंट में नए ग्राफिक्स कार्ड RTX 4070 सुपर और RTX 4080 सुपर GPU लॉन्च कर सकती है। कार निर्माता कंपनियां भी इवेंट में बड़ी घोषणाएं करती। होंडा ने घोषणा कर दी है कि वह CES 2023 में नई EV प्रदर्शित करेगी। इवेंट में स्मार्टफोन को लेकर किसी बड़ी घोषणा की संभावना काफी कम है, क्योंकि कंपनियां ऐसी घोषणाएं मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में करना पसंद करती हैं।