Page Loader
बाइटडांस अमेरिका को नहीं बेचेगी टिक-टॉक, बंद कर सकती है ऐप
बाइटडांस अमेरिका को नहीं बेचेगी टिक-टॉक (तस्वीर: अनस्प्लैश)

बाइटडांस अमेरिका को नहीं बेचेगी टिक-टॉक, बंद कर सकती है ऐप

Apr 26, 2024
12:46 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी सरकार ने इस हफ्ते एक ऐसा कानून पारित किया है, जिसके तहत टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को अपना शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म अमेरिका को बेचना पड़ेगा और ऐसा नहीं करने पर उस पर अमेरिका में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस कानून के आने के बावजूद बाइटडांस ने इरादा बना लिया है कि वह टिक-टॉक को अमेरिका में नहीं बेचेगी भले ही इस पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।

राजस्व

बाइटडांस के राजस्व में टिक-टॉक का हिस्सा है छोटा

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, चीनी कंपनी बाइटडांस के राजस्व और यूजर बेस में टिक-टॉक का एक छोटा-सा ही हिस्सा है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी इसे किसी भी अमेरिकी खरीदार को बेचने में हिचकिचा रही है और पूरी संभावना है कि वह अमेरिका से बाहर निकल सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टाउटियाओ पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट में कंपनी ने कहा, 'बाइटडांस के पास टिक-टॉक को बेचने की कोई योजना नहीं है।'

आरोप

अमेरिका टिक-टॉक को मानता है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

टिक-टॉक चीन की कंपनी बाइटडांस के अधीन है और इसी वजह से अमेरिका लंबे समय से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानता रहा है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से यह दावा कर रही हैं कि टिक-टॉक अमेरिकी यूजर्स का डाटा चीन के साथ साझा करती है, जिससे उसके राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा खतरा है। हालांकि, बाइटडांस ने हमेशा से अमेरिकी एजेंसी के इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है।