खरीदने वाले हैं पुराना स्मार्टफोन? इन बातों का जरूर रखें विशेष ध्यान
क्या है खबर?
स्मार्टफोन का बाजार आज के समय में तेजी से विकसित हो रहा है। रोजाना बाजार में नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर महंगे भी होते हैं। ऐसे में कई बार पुराने फोन को खरीदना आपके लिए एक किफायती विकल्प हो सकता है।
हालांकि, सेकंड-हैंड स्मार्टफोन को खरीदते समय हमें कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि कई बार चोरी किये गए फोन को भी लोग बेच देते हैं।
टिप्स
पुराना फोन खरीदते समय जरूर दें इन बातों का ध्यान
फोन की स्थिति: फोन की भौतिक स्थिति का आकलन करें। स्क्रीन पर दरारें देखें और सुनिश्चित करें कि सभी बटन और पोर्ट सही तरीके से काम कर रहे हैं।
फोन की उम्र: निर्धारित करें कि फोन कितना पुराना है, क्योंकि पुराने मॉडल में सॉफ्टवेयर अपडेट और नए ऐप के साथ संगतता की कमी हो सकती है।
बैटरी स्वास्थ्य: बैटरी स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करें और समय के साथ इसकी क्षमता और गिरावट के बारे में जरूर पूछें।
टिप्स
ये भी हैं ध्यान देने योग्य बातें
विक्रेता की विश्वसनीयता: पुराना फोन हमेशा विश्वसनीय व्यक्ति या प्लेटफॉर्म से ही खरीदें। अज्ञात व्यक्तियों या संदिग्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ लेन-देन से परहेज करें।
IMEI जांच: फोन के IMEI नंबर को सत्यापित करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह चोरी या ब्लैकलिस्टेड तो नहीं है। इसके लिए आप खरीदारी के समय का बिल मांग सकते हैं।
प्रदर्शन परीक्षण: ऐप चलाकर, इंटरनेट ब्राउज करके और कैमरा क्वालिटी जांच कर फोन के प्रदर्शन का टेस्ट करें।