
ट्रंप ने ओबामा की गिरफ्तारी का AI वीडियो साझा किया, बताया- कोई कानून से ऊपर नहीं
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वीडियो साझा कर नई चर्चा को जन्म दे दिया है। ट्रंप ने अपने वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की संघीय जांच ब्यूरो (FBI) द्वारा गिरफ्तारी को दिखाया है और उनको जेल भेजा है। वीडियो की शुरूआत में कुछ वीडियो दिखाए गए हैं, जिसमें ओबामा कहते नजर आ रहे हैं, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।"
वीडियो
वीडियो में ओबामा को पहनाई हथकड़ी
वीडियो में ट्रंप और ओबामा को ओवल ऑफिस में दिखाया गया है, तभी FBI के काल्पनिक एजेंट वहां पहुंचते हैं और ओबामा को घुटनों के बल बैठाकर उन्हें हथकड़ी पहनाते हैं। इसके बाद ओबामा नारंगी वर्दी पहने हुए सलाखों के पीछे दिखते हैं। वीडियो में ओबामा समेत पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और कई डेमोक्रेटिक नेता कहते दिख रहे हैं, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं।" ट्रंप के ऐसा वीडियो साझा करने से उनकी आलोचना हो रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
President Trump just posted this video on his Truth Social with Obama being arrested at the end. 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🔥 pic.twitter.com/5Sg7148MaN
— Goldielocks 1776 (@GoldieLocks1776) July 20, 2025
मजाक
ट्रंप ने क्यों साझा किया ऐसा वीडियो?
ट्रंप ने यह वीडियो राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड द्वारा 100 से अधिक दस्तावेज सार्वजनिक करने और ओबामा प्रशासन पर ट्रंप-रूस मिलीभगत की कहानी गढ़ने का आरोप लगाने के बाद जारी किया है। गबार्ड का आरोप है कि ओबामा प्रशासन ने झूठा दावा किया था कि रूस ने ट्रंप को जिताने में मदद करने के लिए 2016 के अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया था। उन्होंने ठोस सबूत के आधार पर पूर्व प्रशासन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है।