Page Loader
भारत को चौथे टेस्ट से पहले लगा झटका, नितीश रेड्डी शेष सीरीज से हुए बाहर 
नितीश रेड्डी शेष टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत को चौथे टेस्ट से पहले लगा झटका, नितीश रेड्डी शेष सीरीज से हुए बाहर 

Jul 21, 2025
12:15 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 जुलाई से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी चोट के चलते सीरीज के शेष 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। रेड्डी चौथे टेस्ट से पहले जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगवा बैठे थे। इसी तरह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। BCCI ने इसकी पुष्टि की है।

बयान

BCCI ने क्या जारी किया बयान?

BCCI सचिव देवजीत सैकिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। वह स्वदेश लौटेंगे। टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। उन्होंने बताया कि अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे। अभ्यास सत्र के दौरान उनके बांए अंगूठे में चोट लगी थी। पुरुष चयन समिति ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है।

प्रदर्शन

सीरीज में ऐसा रहा है रेड्डी का प्रदर्शन

रेड्डी को मौजूदा सीरीज के 2 मैचों में खेलने का अवसर मिला। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में दोनों पारियों में 1 और 1 रन के स्कोर किए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने बल्लेबाजी में सुधार करते हुए 30 और 13 रन के स्कोर किए थे। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में कुल 3 विकेट (2/62 और 1/20) लिए थे।