Page Loader
ऑनर 200 लाइट 25 अप्रैल को होगा लॉन्च, रंग विकल्पों का हुआ खुलासा
ऑनर 200 लाइट 3 रंगों में होगा लॉन्च

ऑनर 200 लाइट 25 अप्रैल को होगा लॉन्च, रंग विकल्पों का हुआ खुलासा

Apr 21, 2024
07:59 pm

क्या है खबर?

ऑनर वैश्विक बाजार में अपने ऑनर 200 लाइट स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस हैंडसेट को कुछ दिन पहले थाईलैंड के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म NBTC पर देखा गया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह 25 अप्रैल को इस हैंडसेट को फ्रांस में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध इसकी आधिकारिक माइक्रोसाइट से इसके डिजाइन और रंग विकल्पों का खुलासा किया है। यह हैंडसेट भविष्य में भारत में भी लॉन्च होगा।

रंग

ऑनर 200 लाइट 3 रंगों में होगा उपलब्ध

ऑनर की वेबसाइट पर उपलब्ध माइक्रोसाइट के अनुसार ऑनर 200 लाइट को कंपनी 3 रंगों में पेश करेगी, जिसमें मिडनाइट ब्लैक, सियान लेक और टेक्सचर्ड स्टारी ब्लू शामिल है। इस डिवाइस के बाएं किनारे पर एक सिम स्लॉट है और दाईं ओर एक वॉल्यूम रॉकर और एक पावर बटन है, जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एकीकृत है। आगामी स्मार्टफोन के फीचर्स के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन वे ऑनर X50i+ से मिलते-जुलते हो सकते हैं।

फीचर्स

ऑनर X50i+ में है 6.7 इंच की डिस्प्ले

ऑनर X50i+ में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा है और एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा है।