पुराने से नए एंड्रॉयड फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं ई-सिम, जानें तरीका
क्या है खबर?
पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपना पहला ई-सिम ट्रांसफर टूल पेश किया था।
यह एक बेहद उपयोगी टूल है, जो एंड्रॉयड यूजर्स को एक आसान प्रक्रिया के तहत अपने ई-सिम को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।
कंपनी ने पहले इस टूल को केवल गूगल पिक्सल फोन के लिए उपलब्ध कराया था, लेकिन अब यह सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर भी उपलब्ध है।
प्रक्रिया
ई-सिम कैसे ट्रांसफर करें?
ई-सिम को आप जिस फोन से ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे अपने पिक्सल या गैलेक्सी S24 अल्ट्रा या अन्य समर्थित डिवाइस के करीब लाएं।
इसके बाद अपने नए डिवाइस को पहली बार चालू करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें, जब तक कि मोबाइल नेटवर्क कनेक्ट करने का पेज ना आ जाए।
अब आगे बढ़ते हुए सामने दिख रहे 'ट्रांसफर सिम फ्रॉम अदर डिवाइस' विकल्प पर टैप करें।
प्रक्रिया
क्या है आगे की प्रक्रिया?
सिम ट्रांसफर करने के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इस पॉप-अप में आपसे सिम को नए डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए कहा जाएगा।
अब अपने नए स्मार्टफोन पर OR कोड को स्कैन करें और स्क्रीन पर देख रहे दिशा निर्देशों का पालन करें।
यह प्रक्रिया ठीक तरह से पूरा होने पर आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की तरफ से एक पुष्टिकरण का मैसेज प्राप्त हो सकता है।