Page Loader
ब्लूस्काई ने प्रोफाइल में जोड़ा नया वीडियो टैब, इस तरह होगा यूजर्स के लिए उपयोगी 
ब्लूस्काई ने प्रोफाइल में जोड़ा नया वीडियो टैब

ब्लूस्काई ने प्रोफाइल में जोड़ा नया वीडियो टैब, इस तरह होगा यूजर्स के लिए उपयोगी 

Jan 28, 2025
03:20 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई ने यूजर प्रोफाइल में नया वीडियो टैब जोड़ने की घोषणा की है। नया फीचर यूजर्स को किसी भी प्रोफाइल से सभी वीडियो, चाहे वह मूल कंटेंट हो या अन्य सोशल नेटवर्क से लिया गया हो, एक ही स्थान पर देखने की सुविधा देगा। यह मीडिया टैब की तरह है, लेकिन सिर्फ वीडियो के लिए। कंपनी का कहना है कि यह अपडेट वीडियो कंटेंट को प्राथमिकता देने और यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए है।

रणनीति 

वीडियो कंटेंट पर बढ़ते फोकस की रणनीति 

ब्लूस्काई हाल ही में वीडियो कंटेंट पर खास ध्यान दे रही है। इससे पहले, कंपनी ने 'ट्रेंडिंग वीडियो' नामक फीचर पेश किया था, जो टिक-टॉक और यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह है। इसके अलावा, कई डेवलपर ब्लूस्काई के एटी प्रोटोकॉल पर आधारित टिक-टॉक जैसे ऐप बना रहे हैं। कंपनी इन वीडियो फीचर्स से संभावित राजस्व स्रोत तैयार करने पर विचार कर रही है, जिसमें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के जरिए लंबी और हाई-क्वालिटी वीडियो सेवाओं की पेशकश की जा सकती है।

फीचर

ब्लूस्काई में आए अन्य फीचर्स

नए वीडियो टैब के साथ, ब्लूस्काई ने डायरेक्ट मैसेज (DM) में ब्लॉक और रिपोर्ट करने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। अपडेट में अनुवाद सुधार भी शामिल हैं, जिससे यूजर बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, कंपनी ने एक नया मेनू भी पेश किया है, जिससे यूजर्स बातचीत को हटाने और स्पैम को ब्लॉक करने में आसानी महसूस करेंगे। यह अपडेट ब्लूस्काई के यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।