Page Loader
ब्लू ओरिजिन ने लॉन्च किया अपना नया रॉकेट, इतनी ऊंचाई पर पहुंचा
ब्लू ओरिजिन ने अपना न्यू शेपर्ड रॉकेट-कैप्सूल किया लॉन्च (तस्वीर: ब्लू ओरिजिन)

ब्लू ओरिजिन ने लॉन्च किया अपना नया रॉकेट, इतनी ऊंचाई पर पहुंचा

Oct 24, 2024
10:00 am

क्या है खबर?

जेफ बेजोस की एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने बीती रात (23 अक्टूबर) 09:30 बजे अपने NS-27 मिशन को लॉन्च किया है। इस मिशन के तहत ब्लू ओरिजिन ने अपना दूसरा मानव योग्य अंतरिक्ष यान सबऑर्बिटल अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा है, जिसे न्यू शेपर्ड रॉकेट-कैप्सूल नाम दिया गया है। इस अंतरिक्ष मिशन में कोई व्यक्ति नहीं था, लेकिन कैप्सूल 12 शोध पेलोड थे, जिनमें से 5 बूस्टर पर और 7 कैप्सूल के अंदर थे।

 ऊंचाई 

इतनी ऊंचाई पर पहुंचा रॉकेट

इस रॉकेट ने 3.32 लाख फीट (101 किलोमीटर) की ऊंचाई पर पहुंचकर लगभग 7 मिनट और 20 सेकंड में लैंडिंग के लिए वापस लौट आया। इसके 3 मिनट बाद, कंपनी का नया क्रू कैप्सूल, RSS कार्मन लाइन, टेक्सास के रेगिस्तान में पैराशूट से उतरा। यह मिशन वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। NS-27 मिशन ने दूसरे मानव-रेटेड न्यू शेपर्ड वाहन की शुरुआत की है, जिसमें बूस्टर 5 और RSS कार्मन लाइन शामिल है।

मिशन

यह 27वां न्यू शेपर्ड मिशन था

ब्लू ओरिजिन के अनुसार, बीती रात लॉन्च हुई मिशन में न्यू शेपर्ड और न्यू ग्लेन रॉकेट के लिए नए नेविगेशन सिस्टम के साथ 2 लाइट डिटेक्शन और रेंजिंग (LIDAR) सेंसर शामिल थे, जो चंद्रमा पर काम करने के लिए डिजाइन किए गए थे। NS-27 कुल 27वां न्यू शेपर्ड मिशन था। अब तक के 26 उड़ानों में से 8 में चालक दल के लोग थे, जो एक बार में 6 लोगों को छोटी अंतरिक्ष यात्राओं पर भेजते थे।