बिल गेट्स ने किया गाय की डकार से उत्सर्जित गैस कम करने वाली कंपनी में निवेश
अरबपति बिल गेट्स ने एक ऑस्ट्रेलियाई क्लाइमेट टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप कंपनी रुमिन-8 में निवेश किया है। रुमिन-8 गाय के डकार से निकलने वाली मीथेन गैस के उत्सर्जन को कम करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स की फर्म ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर्स ने हार्वेस्टर रोड ग्रुप की भागीदारी के साथ 12 मिलियन डॉलर (लगभग 97 करोड़) रुपए जुटाए हैं। अब इस पूरी राशि का उपयोग रुमिन-8 मीथेन गैस के उत्सर्जन को कम करने में खर्च करेगी।
रुमिन-8 कम करेगी मीथेन का उत्सर्जन
क्लाइमेट टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप रुमिन-8 इन दिनों एक ऐसे सप्लीमेंट पर काम कर रही है, जो मीथेन गैस के उत्पादन को कम कर देगी। बता दें, गाय, हिरण और बकरी जैसे कई अन्य जानवर जब घास जैसे हाई फाइबर को तोड़ते हैं, तो उनमें मीथेन का उत्पादन होता है। जब ये जानवर डकार लेते हैं तो मीथेन गैस बाहर निकलती है। बता दें कि मीथेन जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार गैसों में शामिल है।