
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में आया नया मावी का वॉइस पैक, ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में टीमXस्पार्क के लोकप्रिय गेमर मावी का वॉइस पैक शामिल किया है।
नया वॉइस पैक गेम के मौजूदा वॉइस पैक्स के साथ मिल रहा है, जिसे खरीदने का विकल्प प्लेयर्स के पास होगा।
मावी वॉइस पैक में गेमर के इंग्लिश डायलॉग्स और कमांड्स शामिल हैं, जो अगले महीने से प्लेयर्स को मिलने लगेंगे।
आइए जानते हैं कि इस वॉइस पैक की कीमत क्या है।
पैक
17 जून तक उपलब्ध होगा नया वॉइस पैक
मावी वॉइस पैक एक बेसिक पैक है, जिसमें प्लेयर के कुछ डायलॉग्स इंग्लिश में शामिल किए गए हैं।
गेमर्स बैटल रॉयल गेम में बाकियों से अलग दिखने के लिए मावी की आवाज इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसके अलावा वे दूसरों को चकमा दे सकते हैं, जिससे उन्हें लगे कि वे मावी के साथ गेमिंग कर रहे हैं।
मावी का बेसिक वॉइस पैक 250 UC में खरीदा जा सकता है और 17 जून, 2022 तक उपलब्ध रहेगा।
तरीका
ऐसे खरीद पाएंगे मावी का वॉइस पैक
BGMI गेम में नया वॉइस पैक इस्तेमाल करने के लिए गेम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।
इसके बाद गेम ओपेन कर शॉप के ट्रेजर सेक्शन में जाना होगा।
यहां दूसरे कॉलम में आपको मावी बेसिक वॉइस पैक मिल जाएगा।
आप इस वॉइस पैक को 250 UC (इन-गेम करेंसी) का इस्तेमाल कर खरीद पाएंगे।
नए वॉइस पैक की ओनरशिप मिलने के बाद इसे गेमिंग के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्राफ्टॉन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज या BMOC की घोषणा की है और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस भी शुरू हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट के लिए एक करोड़ रुपये का पूल प्राइज रखा गया है। कंपनी इस साल चार बड़े टूर्नामेंट्स आयोजित करने वाली है।
इस्तेमाल
ऐसे शुरू कर पाएंगे वॉइस पैक का इस्तेमाल
वॉइस पैक खरीदने के बाद आपको मेन मेन्यू में जाना होगा और इन-गेम मेल ओपेन करना होगा।
यहां आपको पैक दिखने लगेगा और इसे कलेक्ट करना होगा।
वॉइस पैक अप्लाई करने के लिए आपको इन्वेन्टरी में जाना होगा और ऑडिया फाइल्स ऑप्शन पर टैप करना होगा।
मावी का बेसिक वॉइस पैक चुनने के बाद आपको लिस्ट में दिए गए ऑडियो मेसेज ड्रैग कर इस्तेमाल करने होंगे और बाकी प्लेयर्स को सुनाई देंगे।
पैक्स
पहले भी शामिल किए गए कई वॉइस पैक्स
प्लेयर्स को गेम में उनकी पसंद का अनुभव देने के लिए कई और गेमर्स के वॉइस पैक्स भी शामिल किए गए हैं।
हाल ही में लोकप्रिय BGMI गेम डायनमो का पैक गेम का हिस्सा बना, जिसमें उसका डायलॉग 'पट्ट से हेडशॉट' भी शामिल है।
अप्रैल में गेम घातक का स्पेशल वॉइस पैक भी यूजर्स को मिला था।
BGMI ने इससे पहले बेसिक घातक वॉइस पैक और पायल गेमिंग, जॉनथन और स्नैक्स जैसे बेसिक वॉइस पैक्स गेम में शामिल किए।
अपडेट
रोलआउट किया गया मई अपडेट
BGMI गेम के लिए मई महीने का नया अपडेट रोलआउट किया गया है।
नए अपडेट के बाद प्लेयर्स को लिविक मैप के आधिकारिक वर्जन, कोर सर्कल गेमिंग मोड और ढेरों नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें बेहतर टच कंट्रोल्स भी शामिल हैं।
इस अपडेट को भारत में BGMI की पहली एनिवर्सरी के मौके पर लॉन्च किया गया है।
बता दें, गेम में इन-गेम आइटम्स वाली फर्स्ट-एनिवर्सरी लॉबी और स्किन सेल भी मिलेगी।