बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को मिला अपडेट, नए मैप्स और मोड्स के साथ बेहतर कंट्रोल्स
क्या है खबर?
क्राफ्टॉन की ओर से तैयार किए गए गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिए नया अपडेट रोलआउट किया गया है।
नए अपडेट के बाद प्लेयर्स को लिविक मैप के आधिकारिक वर्जन, कोर सर्कल गेमिंग मोड और ढेरों नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें बेहतर टच कंट्रोल्स भी शामिल हैं।
इस अपडेट को भारत में BGMI की पहली एनिवर्सरी के मौके पर लॉन्च किया गया है।
गेम में इन-गेम आइटम्स वाली फर्स्ट-एनिवर्सरी लॉबी और स्किन सेल भी मिलेगी।
मैप
लंबे इंतजार के बाद मिला आधिकारिक लिविक मैप
गेमर्स को बड़ा बदलाव BGMI के आधिकारिक लिविक मैप के तौर पर देखने को मिलेगा।
नए मैप में थीम्ड एरियाज, ऑल-टरेन UTV और XT वेरियंट्स के लिए नए हथियार दिए गए हैं।
BGMI गेम नए एडवांस्ड सप्लाई जोन्स भी लेकर आया है, जिनमें प्लेयर्स को ढेरों क्रेट्स से सप्लाईज इकट्ठा करने का विकल्प मिलेगा।
स्पेशल सप्लाईज तक पहुंचने के लिए प्लेयर्स जिपलाइन की मदद ले सकेंगे और ज्यादा आइटम्स जीतने के लिए सॉकर पिच में गोल्स स्कोर कर सकेंगे।
मोड
गेमिंग के लिए नया कोर सर्कल मोड
प्लेयर्स को BGMI में नया कोर सर्कल मोड भी दिया गया है, जो नई स्किन्स, रिवॉर्ड्स और प्रोग्रेस से जुड़े बोनस लेकर आएगा।
इस मोड का नया मैकेनिज्म इरेंगल और लिविक मैप में देखने को मिलेगा।
साथ ही इरेंगल मैप में EVA-01 और EVANGELION के 6th एंजल के बीच शानदार बैटल्स देखने को मिलेंगी।
इन-गेम डिस्कवरी इवेंट्स के साथ प्लेयर्स को थीम ऐक्सेस करने और प्रोग्रेस बोनस इकट्ठा करने का विकल्प मिलेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्राफ्टॉन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज या BMOC की घोषणा की है और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस भी शुरू हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट के लिए एक करोड़ रुपये का पूल प्राइज रखा गया है। कंपनी इस साल चार बड़े टूर्नामेंट्स आयोजित करने वाली है।
फीचर
मिला नया इमरजेंसी पिकअप फीचर
अपडेट के बाद बैटल रॉयल गेम में इमरजेंसी पिकअप नाम का नया फीचर भी शामिल किया गया है।
इस बदलाव के साथ प्लेयर्स इरेंगल और मिरमार मैप में इमरजेंसी पिकअप कॉल कर सकेंगे, जिसके बाद उन्हें प्ले जोन के बीच में ड्रॉप कर दिया जाएगा।
इसका फायदा प्लेयर्स को प्ले जोन से बाहर पहुंच जाने पर मिलेगा।
प्लेयर्स रिवाइवल टावर की मदद से पीछे छूट गए अपने टीममेट्स को भी वापस ला सकेंगे।
कंट्रोल्स
पहले के मुकाबले बेहतर कंट्रोल्स
अपडेट के साथ क्राफ्टॉन ने BGMI में बेहतर कंट्रोल्स भी दिए हैं और प्लेयर्स को हैप्टिक फीडबैक दिया जाएगा।
स्पॉन्सर मैच फीचर का फायदा भी इस अपडेट के बाद मिलेगा।
साथ ही प्लेयर्स को स्पेक्टेटर मोड के दौरान लाइक बटन मिलेगा, जिसके साथ उन्हें मोबाइल डिवाइसेज पर बेहतर गेमप्ले अनुभव मिलेगा।
नए फीचर्स पाने के लिए गेम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा और इसे एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनों के लिए रोलआउट किया गया है।
वॉइस पैक
पिछले महीने मिला घातक वॉइस पैक
पिछले महीने गेम में खास घातक वॉइस पैक शामिल किया गया है, जिसे गेमर्स खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह खास वॉइस पैक बेसिक घातक वॉइस पैक के साथ उपलब्ध है, जो यूजर्स को लोकप्रिय गेमर घातक की आवाज में बात करने और टीममेट्स को कमांड्स देने का विकल्प देगा।
घातक लोकप्रिय PUBG प्लेयर होने के साथ-साथ गॉडलाइक ई-स्पोर्ट्स टीम से बतौर कोच भी जुड़े हैं।
गेम विक्टर नाम का नया कैरेक्टर भी लेकर आया है।