
BGMI गेम के लिए नया 2.1 अपडेट, एनिशिएंट सीक्रेट मोड के साथ आएंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की ओर से नया वर्जन 2.1 अपडेट रिलीज किया गया है।
अपडेट के बाद सबसे बड़ा बदलाव प्लेयर्स को एनिशिएंट सीक्रेट गेमिंग मोड के तौर पर देखने को मिलेगा।
कंपनी ने इस अपडेट के पैच नोट्स शेयर किए हैं और नए मोड के अलावा, नए हथियार, SMG/AR वेपन बैंलेंसेज और दूसरे कंटेंट को भी इस गेम का हिस्सा बनाया गया है।
आइए जानते हैं कि BGMI 2.1 अपडेट के साथ कौन से बदलाव देखने को मिलेंगे।
ब्लॉग
ब्लॉग पोस्ट में दी लेटेस्ट अपडेट की जानकारी
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने एक ब्लॉग पोस्ट में 2.1 अपडेट की जानकारी दी है।
क्राफ्टॉन ने लिखा, 'लंबे इंतजार के बाद जुलाई अपडेट आ चुका है और हम ढेर सारी मजेदार चीजें आपके लिए लेकर आए हैं। हमें 2.0 अपडेट को आपकी ओर से मिला प्यार और सपोर्ट याद है और भरोसा है कि आपको वर्ल्ड ऑफ एनिशिएंट सीक्रेट: अराइज में भी अपने स्क्वॉड के साथ गेमिंग करने में उतना ही मजा आएगा।'
थीम
अपडेट के जरिए मिलेगा थीम्ड गेमिंग मोड
वर्जन अपडेट 2.1 के साथ प्लेयर्स को नया थीम्ड गेम मोड, एनिशिएंट सीक्रेट: अराइज नाम से मिलेगा।
इसके अलावा साइकल 3 सीजन 7 और रॉयल पास मंथ 13 के जरिए भी इसमें नया इन-गेम कंटेंट शामिल किया जा रहा है।
इस अपडेट के साथ ही कंपनी K-पॉप गर्ल ग्रुप ब्लैकपिंक के साथ वर्चुअल इन-गेम कॉन्सर्ट भी करने जा रही है।
कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए अपडेट और इसके रिसोर्सेज इंस्टॉल करना जरूरी होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्राफ्टॉन ने बताया है कि इस साल भारत में चार बड़े प्रो और सेमी-प्रो ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स का आयोजन होगा। इनमें बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज (BMOC) और हाल ही में हुए BMPS सीजन 1 के अलावा BGIS सीजन 2 और BMPS सीजन 2 शामिल हैं।
तरीका
एनिशिएंट सीक्रेट मोड में ऐसे कर पाएंगे गेमिंग
लंबे इंतजार के बाद BGMI में एनिशिएंट सीक्रेट मोड शामिल किया गया है।
इसके जरिए स्टार्टिंग आईलैंड में प्लेयर्स को द ग्रेट बीइंग से मिलने का मौका मिलेगा।
अगर आप एनिशिएंट सीक्रेट: अराइज मोड में गेमिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले रैंकिंग टैब में जाना होगा।
इसके बाद इरेंगल, मिरमार और लिविक मैप्स में नीचे दिए गए ऐरो बटन पर टैप कर नए मोड में गेमिंग की जा सकेगी।
हथियार
सप्लाई क्रेट में शामिल किया गया नया हथियार
अपडेट के जरिए एक नया हथियार Lynx AMR भी सप्लाई क्रेट में शामिल किया गया है।
यह एक ताकतवर SR (स्नाइपर राइफल) है, जिसकी शूटिंग स्पीड मौजूदा सभी SRs के मुकाबले ज्यादा है।
बेहद तेज बुलेट स्पीड और ताकतवर डैमेज के चलते इसके सिंगल शॉट से लेवल-3 हेलमेट को भी भेदा जा सकता है।
हालांकि, बैटल रॉयल गेम में इसके लिए सही एमो की जरूरत होगी और यह भी AWM गन की तरह एक्सक्लूसिव एमो इस्तेमाल करती है।
सुधार
मौजूदा हथियारों में किए गए जरूरी सुधार
वेपन बैलेंस के लिए क्राफ्टॉन ने UZI और वेक्टर के स्पीड ऑफ डैमेज में कटौती की है।
UMP45 के लिए बर्स्ड एरिया में कमी की गई है और लेजर साइट इफेक्ट भी थोड़ा कम किया गया है।
इसी तरह टॉमी गन से मिलने वाला बेसिक डैमेज और इसकी बुलेट स्पीड बढ़ाई गई है।
PP-19 बिजॉन की शूटिंग स्पीड भी बढ़ी है और AKM के लिए AR बैलेंज एडजस्टमेंट देखने को मिला है। स्कार-L का गन रिकॉइल कम किया गया है।