बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम वर्चुअल ब्लैकपिंक कॉन्सर्ट के लिए तैयार, ऐसे मिलेंगे टिकट
लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) अपने पहले इन-गेम कॉन्सर्ट का आयोजन करने जा रहा है। अगले सप्ताह होने वाले इस वर्चुअल इन-गेम कॉन्सर्ट में लोकप्रिय K-पॉप गर्ल ग्रुप ब्लैकपिंक की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। यह वर्चुअल कॉन्सर्ट 22-24 जुलाई को होगा और भारत के अलावा दूसरे देशों में PUBG मोबाइल गेम इसे होस्ट करेगा। बता दें, इससे पहले फोर्टनाइट में ट्रैविस स्कॉट का इन-गेम कॉन्सर्ट देखने को मिल चुका है।
कब होगा पहले BGMI इन-गेम कॉन्सर्ट का आयोजन?
बैटल रॉयल गेम में इवेंट 23 जुलाई और 24 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक का वक्त तय किया गया है, जिसके बाद रात को 10 बजे से 12 बजे तक दोबारा इसे देखा जा सकेगा। अगर आप किसी वजह से इसका हिस्सा नहीं बन पाए तो 30 जुलाई को सुबह 7:30 बजे और 31 जुलाई को सुबह 5:30 बजे इसे फिर से लाइव किया जाएगा।
फैन्स को मिलेगी कस्टम-मेड परफॉर्मेंस सूट स्किन
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि इन-गेम कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने वाले फैन्स को एक कस्टम-मेड परफॉर्मेंस सूट स्किन भी मिलेगी, जो परफॉर्मर्स ने भी पहनी होगी। ये आउटफिटस 23 जुलाई से 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे। डिवेलपर ने बताया है कि ब्लैकपिंक की ओर से उनका एक स्पेशल ट्रैक और म्यूजिक वीडियो इस इवेंट में पेश किया जाएगा, जिसे बाद में BGMI के सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्राफ्टॉन ने बताया है कि इस साल भारत में चार बड़े प्रो और सेमी-प्रो ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स का आयोजन होगा। इनमें बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज (BMOC) और हाल ही में हुए BMPS सीजन 1 के अलावा BGIS सीजन 2 और BMPS सीजन 2 शामिल हैं।
16 जुलाई से फ्री में मिलने लगेंगे टिकट्स
कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए BGMI प्लेयर्स को फ्री इन-गेम टिकट्स कलेक्ट करने होंगे, जिन्हें 16 जुलाई से कलेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही प्लेयर्स को एक कॉन्सर्ट रिसोर्स पैक भी इस वर्चुअल इवेंट से पहले डाउनलोड करना होगा। ये रिसोर्सेज डाउनलोड करने के बाद ही इन-गेम कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने का विकल्प प्लेयर्स को दिया जाएगा। यानी कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखना जरूरी है।
रोलआउट हुआ BGMI 2.1 अपडेट
बीते दिनों कंपनी की ओर से गेम के लिए BGMI 2.1 अपडेट रोलआउट किया गया है। इस अपडेट के साथ कई बग्स फिक्स किए गए हैं और विजुअल इंप्रूवमेंट्स के साथ गेम को UI इंप्रूवमेंट्स भी देखने को मिले हैं। नया अपडेट BGMI प्लेयर्स के लिए रॉयल पास मंथ 13 और सीजन 7 साइकल 3 लेकर आया है, जिसके साथ ढेरों इन-गेम आइटम्स कलेक्ट करने और खरीदने का मौका प्लेयर्स को मिलेगा।
फ्री फायर की जस्टिन बीबर के साथ पार्टनरशिप
बीते दिनों गरेना फ्री फायर ने भी लोकप्रिय पॉप-स्टार जस्टिन बीबर के साथ पार्टनरशिप से जुड़ी घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के साथ कंपनी फ्री फायर की पांचवी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाली है। डिवेलपर के मुताबिक, इस मौके पर प्लेयर्स के पसंदीदा थीम्ड कंटेंट्स, एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स और गिवअवे गेम का हिस्सा बनेंगे और जस्टिन का एक एक्सक्लूसिव ट्रैक सुनने को मिलेगा। साथ ही गेम के अंदर और उसके अलावा भी ढेरों कोलैबरेटिव इवेंट्स और ऐक्टिविटीज देखने को मिलेंगी।