
भारत में आसुस 9Z के नाम से लॉन्च होगा आसुस जेनफोन 9 स्मार्टफोन
क्या है खबर?
आसुस कंपनी भारत में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो आसुस 9Z हो सकता है।
इसके पहले कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में आसुस जेनफोन 9 को ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसमें भारत शामिल नहीं था। अब, कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में आसुस 9Z के नाम से लॉन्च कर सकती है।
आइए जानें, भारत में लॉन्च होने वाला आसुस 9Z स्मार्टफोन कैसा होगा।
जानकारी
23 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा आसुस 9Z स्मार्टफोन
यूट्यूबर साहिल करौल ने ट्वीट के जरिए आसुस 9Z की लॉन्च डेट का भी खुलासा किया है। साहिल के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारत में 23 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा साहिल करौल का ट्वीट
Asus Zenfone 9 coming Tuesday in India #Asus #AsusZenfone9
— Sahil Karoul (@KaroulSahil) August 21, 2022
डिस्प्ले
आसुस 9Z फोन में होगी 5.9 इंच की HDR10+ AMOLED डिस्प्ले
भारत में लॉन्च होने वाले आसुस 9Z के स्पेसिफिकेशन ग्लोबली लॉन्च हुए आसुस जेनफोन 9 के सामान ही होंगे।
आसुस 9Z स्मार्टफोन में 5.9 इंच की HD + AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 का सपोर्ट होगा।
डिस्प्ले में 1,100 निट्स पीक ब्राइटनेस और 112 फीसदी DCI-P3 और 151.9 फीसदी sRGB कवरेज है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस पैनल दिया जा सकता है।
प्रोसेसर और कैमरा
आसुस 9Z में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर
आसुस 9Z क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 16GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित ZENUI पर काम करेगा। फोन में 4300mAh की बैटरी हो सकती है।
फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगपिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल दिया जा सकता है।
कीमत
जानें भारत में क्या हो सकती है आसुस 9Z की कीमत
हालांकि, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं है कि भारत में आसुस 9Z को किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि आसुस 9Z की कीमत ग्लोबली लॉन्च हुए आसुस जेनफोन 9 के समान ही होगी।
आसुस जेनफोन 9 के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत EUR 799 (लगभग 64,800 रुपये) तय की गई है।
इसके अलावा फोन 8GB+256GB और 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
पोल