स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ रेडमी K50 अल्ट्रा लॉन्च, जानें क्या है कीमत
रेडमी कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्माार्टफोन रेडमी K50 अल्ट्रा को चीन में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है और इसकी बिक्री 16 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। कंपनी का यह स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 6.67 इंच की फुल HD+ (1220x2712 पिक्सल) 12 बिट OLED डिस्प्ले दी गई है। आइए जानें, फोन में क्या कुछ खास दिया गया है।
रेडमी K50 अल्ट्रा में है 6.67 इंच की फुल HD+ 12 बिट OLED डिस्प्ले
रेडमी K50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल HD+ 12 बिट OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 2,712x1,220 पिक्सल रेजोल्यूशन, 444PPI, 1,920Hz PWM डिमिंग और 480Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन के साथ है। डिजाइन की बात करें तो फोन में पंच होल कट आउट, सकरे बेजेल्स और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
रेडमी K50 अल्ट्रा में है स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर
रेडमी K50 अल्ट्रा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है , जो 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। फोन को ठंडा रखने के लिए VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-सिम, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और एक टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और सिल्वर में है।
रेडमी K50 अल्ट्रा में है 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी K50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
जानें क्या है रेडमी K50 अल्ट्रा की कीमत
रेडमी K50 अल्ट्रा के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,400 रुपये) है। फोन 8GB+256GB स्टोरेज में भी है, जिसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,000 रुपये) है। 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,500 रुपये) और टॉप वेरिएंट 12GB+512GB की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) है। फोन का एक चैंपियन मॉडल 12GB+512GB में भी आता है, जिसकी कीमत CNY 4,199 (लगभग 49,600 रुपये) है। यह मॉडल मर्सिडिज-AMG पेट्रोनास F1 टीम पर आधारित है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही बिके थे।