Page Loader
फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस वनप्लस 10T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ वनप्लस 10T स्मार्टफोन (तस्वीरः www.oneplus.in)

फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस वनप्लस 10T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Aug 04, 2022
10:32 am

क्या है खबर?

वनप्लस कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 10T को भारत समेत वेश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर 8+ Gen 1 SoC का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने फोन में 150W सुपरवूक एंड्योरेंस एडिशन वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। आइए जानें, वनप्लस 10T स्मार्टफोन में क्या कुछ खास है।

डिस्प्ले

वनप्लस 10T में है 6.7 इंच की फुल HD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले

वनप्लस 10T स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है, जो कम तापमान वाली पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) तकनीक पर आधारित है। डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट, (1,080x2,412 पिक्सल) और sRGB कलर सरगम ​​​​को सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है और यह HDR10+ सर्टिफाइड है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है। फोन का डाइमेंशन 16.3x7.54x0.88cm और वजन 203.5 ग्राम है।

प्रोसेसर

वनप्लस 10T में है स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल

वनप्लस 10T स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित ऑक्सीजनOS 12.1 पर काम करता है। फोन में में 4,800mAh की डुअल सेल बैटरी है, जो 150W सुपरवूक एंड्योरेंस एडिशन वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ V5.3, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

कैमरा

वनप्लस 10T में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

वनप्लस 10T स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX769 प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर, 119.9 डिग्री के फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ f/2.2 लेंस और दो मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

कीमत

जानें क्या होगी वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन की कीमत

भारत में वनप्लस 10T को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 49,999 रुपये है। फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 16GB+256GB स्टोरेज की कीमत 55,999 रुपये है । कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में पेश किया गया है। फोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मौजूदा समय में वनप्लस कंपनी एशिया-प्रशांत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व के 38 देशों में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। भारतीय मार्केट में भी वनप्लस के फोन्स को पसंद किया जाता है। 2019 के दौरान वनप्लस की 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।