आसुस ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला लैपटॉप, फीचर्स भी हैं लाजवाब
क्या है खबर?
आसुस ने भारतीय मार्केट में अबतक का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप जेनबुक S 13 OLED पेश कर दिया है।
कंपनी ने इस लैपटॉप के साथ दो अन्य लैपटाप वीवोबुक प्रो 14 OLED और वीवोबुक 16X1 को भी लॉन्च किया है।
यह लैपटॉप्स 13 इंच, 14 इंच और 16 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। खासियतों की बात करें, तो यह तीनों ही लैपटॉप AMD Ryzen प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग से लैस हैं।
डिस्प्ले और डिजाइन
जेनबुक S 13 OLED में है 13.3 इंच की OLED डिस्प्ले
आसुस जेनबुक S 13 OLED लैपटॉप में 13.3 इंच की (2,880×1,800 पिक्सल) 2.8K OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 89 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 0.2ms का रिस्पॉन्स टाइम है। स्क्रीन 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ उतारी गई है।
आसुस का यह लैपटॉप सबसे पतला और हल्का है, इसकी मोटाई 14.9mm है। इस लैपटॉप का वजन 1.41 किलोग्राम है, जो इसे बाजार में सबसे अच्छे पोर्टेबल लैपटॉप में से एक बनाता है।
प्रोसेसर
लैपटॉप में AMD Ryzen 7 6800U प्रोसेसर का इस्तेमाल
आसुस जेनबुक S 13 OLED लैपटॉप में AMD Ryzen 7 6800U प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 16GB LPDDR5 रैम और 1TB PCLe Gen 4x4 SSD के साथ जोड़ा गया है।
लैपटॉप में कंपनी की तरफ 67WHrs की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑडियो के लिए इसमें डुअल-स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 USB 3.2 Gen 2 टाइप-C पोर्ट और 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक शामिल है।
स्पेसिफिकेशन
आसुस वीवोबुक प्रो 14 OLED लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
आसुस वीवोबुक प्रो 14 OLED लैपटॉप में 14 इंच की 2.8K (2,880×1,800 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
लैपटॉप में AMD Ryzen 7 5800H प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 16GB DDR4 रैम और 512GB PCIe 3.0 SSD स्टोरेज से जोड़ा गया। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
लैपटॉप में 50WHr की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
स्पेसिफिकेशन
आसुस वीवोबुक 16X1 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
आसुस वीवोबुक 16X1 लैपटॉप में 16 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920x1,200 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले में 300 निट्सs की ब्राइटनेस मिलती है।
लैपटॉप में AMD Ryzen 7 5800H प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 16GB DDR4 रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
लैपटॉप में 50WHr की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आसुस वीवोबुक 16X1 लैपटॉप में 720p HD वेबकैम दिया गया है।
कीमत
जानें क्या है लैपटॉप्स की कीमत
भारतीय बाजार में आसुस जेनबुक S 13 OLED लैपटॉप को 99,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, यह दो रंग एक्वा सेलेडॉन और पॉन्डर ब्लू में उपलब्ध है।
वीवोबुक प्रो 14 OLED लैपटॉप की कीमत 59,990 है। यह कॉसमॉस ब्लू और सोलर सिल्वर रंग में पेश किया गया है।
आसुस वीवोबुक 16X1 को 54,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह दो कलर- क्विंट ब्लू और ट्रांसपेरेंट सिल्वर में उपलब्ध है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आसुस ताइवान की एक टेक कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2 अप्रैल, 1989 से हुई थी। इस कंपनी के संस्थापक का नाम -TT.H. टुंग है, जिन्होंने चार लोगों के साथ मिलकर कंपनी को आगे बढ़ाया है। कंपनी मोबाइल, कंप्यूटर-लैपटॉप और हार्डवेयर बनाती है।