आईफोन SE 4 की कीमत कम रखने के लिए ऐपल चीनी डिस्प्ले का करेगी उपयोग
ऐपल आईफोन SE 4 की कीमत कम करने के लिए डिवाइस में चीनी डिस्प्ले का उपयोग कर सकती है। द इलेक की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल आईफोन SE 4 के लिए चीन स्थित डिस्प्ले निर्माता कंपनी बीजिंग ओरिएंटल इलेक्ट्रॉनिक्स (BOE) के साथ सौदा करेगी। ऐपल कथित तौर पर मुख्य डिस्प्ले निर्माता और प्रतिद्वंद्वी सैमसंग पर निर्भरता कम करने के लिए अपने डिस्प्ले तकनीक पर भी काम कर रही है। इससे आईफोन की कीमत कम होने की भी उम्मीद है।
सैमसंग के OLED पैनल की कीमत दोगुनी
आईफोन SE 4 से जुड़े कुछ पुराने रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन में सैमसंग के LTPO OLED डिस्प्ले का उपयोग करने वाली थी, जो आईफोन 14 में मिलता है। इन दिनों सैमसंग की डिस्प्ले प्रोडक्शन लाइन्स हाई-एंड आईफोन के लिए OLED पैनल बनाने में काफी व्यस्त है। ऐसे में ऐपल BOE द्वारा निर्मित OLED डिस्प्ले का उपयोग आईफोन SE 4 में कर सकती है। बता दें, आईफोन SE 4 के लिए कंपनी पुराने OLED डिस्प्ले डिजाइन का उपयोग करेगी।