Page Loader
ऐपल सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 वॉच की बिक्री दोबारा करेगी शुरू, प्रतिबंध हटा
ऐपल वॉच की बिक्री अमेरिका में दोबारा शुरू होगी (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 वॉच की बिक्री दोबारा करेगी शुरू, प्रतिबंध हटा

Dec 28, 2023
11:15 am

क्या है खबर?

ऐपल अमेरिका में प्रतिबंधित अपने कुछ वॉच की बिक्री फिर से शुरू करने जा रही है। ऐपल वॉच की ब्लड ऑक्सीजन सेंसर तकनीक को लेकर मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी मासिमो से चल रहे विवाद पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (ITC) ने सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 वेरिएंट वॉच की बिक्री पर रोक लगा दी थी। हालांकि, अब ITC ने इन वॉच की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध को अस्थाई रूप से हटा दिया है।

विवाद

क्या है मासिमो और ऐपल के बीच का विवाद?

मासिमो का दावा है कि ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 और वॉच 9 सीरीज में मिलने वाली ब्लड ऑक्सीजन फीचर उसके पेटेंट का उल्लंघन करती है। इस विवाद को लेकर ITC ने अक्टूबर में मासिमो के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ऐसे ऐपल वॉच की बिक्री प्रतिबंधित करने को कहा था। ऐपल पेटेंट विवाद से बचने के लिए जल्द इन वॉच में कुछ बदलाव कर सकती है। इस बदलाव के बाद ITC इस मामले को लेकर 12 जनवरी को फैसला करेगी।

बिक्री

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से वॉच खरीद सकेंगे ग्राहक

ऐपल ने सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 वेरिएंट वॉच की बिक्री ऑनलाइन ग्राहकों के लिए 21 दिसंबर से और 24 दिसंबर से अपने स्टोर से निलंबित कर दी थी। हालांकि, अब अस्थाई रूप से प्रतिबंध हटाने के कारण कंपनी जल्द ही अपने वॉच की बिक्री अमेरिका में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से शुरू करेगी। बता दें कि इस प्रतिबंध से उन वॉच की बिक्री पर असर पड़ा था, जो ब्लड ऑक्सीजन मापने की सुविधा के साथ आती हैं।