
ऐपल जल्द लाएगी M5 चिप वाला आईपैड प्रो और मैकबुक प्रो, अगले साल होगा लॉन्च
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल जल्द ही नए चिपसेट के साथ आईपैड और मैकबुक लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने हाल ही में M4 चिपसेट के साथ मैकबुक एयर और आईपैड एयर पेश किया, जो हल्के डिजाइन और दमदार प्रदर्शन के साथ आते हैं।
छात्रों और पेशेवरों के लिए ये डिवाइस बेहतरीन विकल्प बन रहे हैं। मैकबुक एयर पहले से तेज हो गया है, जबकि आईपैड एयर किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स दे रहा है।
लॉन्च
M5 चिप वाला आईपैड प्रो अक्टूबर में आ सकता है
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अब M5 चिप के साथ आईपैड प्रो के नए वर्शन पर काम कर रही है, जिसे इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।
2024 में आए पिछले मॉडल में शानदार डिस्प्ले और पतला डिज़ाइन देखने को मिला था। इस बार डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन M5 चिप से प्रदर्शन और बैटरी लाइफ बेहतर होगी।
नई टेक्नोलॉजी पसंद करने वालों के लिए यह एक रोमांचक अपग्रेड हो सकता है।
बदलाव
मैकबुक प्रो में बड़े बदलाव 2026 में संभव
ऐपल M5 चिप के साथ नए मैकबुक प्रो मॉडल भी तैयार कर रही है, लेकिन इसमें कोई बड़ा डिजाइन परिवर्तन नहीं होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 में ऐपल पूरी तरह से नया मैकबुक प्रो लॉन्च करेगा, जिसमें स्लिम डिजाइन और उन्नत डिस्प्ले दी जाएगी।
अगर आप बड़े बदलाव का इंतजार कर सकते हैं, तो 2026 तक रुकना सही रहेगा। फिलहाल, मैकबुक एयर M4 और आईपैड एयर दमदार फीचर्स के साथ बाजार में छाए हुए हैं।