ऐपल ने M4 मैकबुक एयर इन फीचर्स के साथ किया लॉन्च, जानिए शुरुआती कीमत
क्या है खबर?
ऐपल ने M4 चिपसेट से लैस नया मैकबुक एयर लॉन्च किया है, जो पहले से तेज और अधिक कुशल है।
यह 13-इंच और 15-इंच वेरिएंट में उपलब्ध होगा और AI प्रोसेसिंग, उन्नत कैमरा और मल्टी-डिस्प्ले सपोर्ट जैसी नई क्षमताओं के साथ आता है।
कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे तक बैटरी लाइफ देगा। इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपये रखी गई है, जिससे यह छात्रों और प्रोफेशनलों के लिए अधिक किफायती और उपयोगी विकल्प बन जाता है।
फीचर्स
किन फीचर्स के साथ आता है नया मैकबुक एयर?
M4 चिप 10-कोर CPU और 10-कोर GPU के साथ आती है, जिससे इसकी प्रोसेसिंग स्पीड पहले से तेज हो गई है। अब मैकबुक एयर में 16GB यूनिफाइड मेमोरी स्टैंडर्ड के रूप में दी गई है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
M4 चिप विशेष रूप से AI टास्क को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है, जिससे मशीन लर्निंग, इमेज प्रोसेसिंग और अन्य हाई-लेवल कंप्यूटिंग कार्य अधिक प्रभावी ढंग से पूरे किए जा सकते हैं।
खासियत
मिला नया डिजाइन, स्काई ब्लू रंग और मल्टी-डिस्प्ले सपोर्ट
नए M4 मैकबुक एयर को स्काई ब्लू रंग में भी पेश किया गया है, जो मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा।
डिजाइन में बदलाव न होने के बावजूद यह हल्का और स्टाइलिश बना हुआ है। अब यह 6K रेजोल्यूशन वाले 2 एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, जो ग्राफिक्स डिजाइन, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन होगा।
इस अपग्रेड से पेशेवरों को अधिक स्क्रीन स्पेस मिलेगा, जिससे उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी।
कीमत
कीमत और उपलब्धता
13-इंच मैकबुक एयर की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है, जिसमें M4 चिप, 256GB स्टोरेज और 16GB RAM दी गई है।
15-इंच वेरिएंट की कीमत 1.25 लाख से शुरू होती है और इसमें 10-कोर GPU भी शामिल है। यह कीमत M3 मॉडल से 10,000 रुपये कम है।
ऐपल ने इसकी बिक्री 12 मार्च से शुरू करने की घोषणा की है। ग्राहक इसे ऐपल स्टोर्स, अधिकृत विक्रेताओं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।