ऐपल 2026 में लॉन्च कर सकती है फोल्डेबल आईफोन, पतला होगा हैंडसेट
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल कथित तौर पर अपने कई फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। जाने-माने टेक विश्लेषक मिंग-ची कू ने हाल ही में दावा किया कि ऐपल एक फोल्डेबल मैकबुक पर काम कर रही है और इसे 2027 तक लॉन्च करने का लक्ष्य है। अब एक अन्य टेक विश्लेषक रेवेगनस ने दावा किया है कि ऐपल अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस 2026 तक लॉन्च करेगी, जो फोल्डेबल आईफोन होगा।
नया दावा पिछले दावों के विपरीत
रेवेगनस का कहना है कि कंपनी 2026 में अपने फोल्डेबल आईफोन को रिलीज करने का लक्ष्य बना रही है, जो उसकी अपेक्षा से देर से है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी 2025 में ही फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही। नया दावा उन सभी पिछले दावों के विपरीत, जिसमें दावा किया गया था कि ऐपल 2026 तक बड़े पैमाने पर फोल्डेबल आईफोन का उत्पादन नहीं करेगी।
कैसा होगा फोल्डेबल आईफोन?
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के आगामी फोल्डेबल आईफोन में क्लैमशेल फॉर्म-फैक्टर होगा और यह सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5, ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप और मोटो रेजर 40 अल्ट्रा के समान हो सकता है। कंपनी कथित तौर पर इस हैंडसेट को काफी पतले डिजाइन में पेश करना चाहती है, जिसकी वजह से इसके डिजाइन में समय भी लग रहा है। फिलहाल ऐपल की तरफ से फोल्डेबल डिवाइस को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।