LOADING...
ऐपल ने वॉच सीरीज 11, अल्ट्रा 3 और SE 3 की लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
ऐपल वॉच सीरीज 11 और अल्ट्रा 3 हुई लॉन्च (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल ने वॉच सीरीज 11, अल्ट्रा 3 और SE 3 की लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Sep 09, 2025
10:59 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने आज अपने ऐपल वॉच सीरीज 11, ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 और नई ऐपल वॉच SE 3 को लॉन्च कर दिया है। सीरीज 11 अब तक की सबसे पतली वॉच है, अल्ट्रा 3 लंबी बैटरी और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ पेश है, जबकि SE 3 एंट्री-लेवल स्मार्टवॉच के तौर पर नए फीचर्स के साथ आती है। सभी वॉच वॉचOS 26 पर आधारित हैं और फिटनेस, स्वास्थ्य और स्मार्ट फीचर्स के लिए तैयार हैं।

सीरीज 11

सीरीज 11 में स्वास्थ्य फीचर्स और कनेक्टिविटी 

ऐपल वॉच सीरीज 11, 5G कनेक्टिविटी वाली पहली वॉच है। यह पिछले 30 दिनों में एकत्र किए गए डाटा की मदद से हाई ब्लडप्रेशर और क्रोनिक हाई ब्लड प्रेशर जैसी स्वास्थ्य स्थितियों की निगरानी कर सकती है। सीरीज 11 में लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा भी है। इसका नया स्लीप स्कोर फीचर नींद की गुणवत्ता, अवधि और चरणों को मापकर यूजर्स को बेहतर जानकारी देता है और स्वास्थ्य की निगरानी को आसान बनाता है।

सीरीज 11

सीरीज 11 में मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ

सीरीज 11 में 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ है और यह रीसाइकल्ड एल्युमीनियम और पॉलिश्ड टाइटेनियम में उपलब्ध है। इसमें Ion-X ग्लास इस्तेमाल किया गया है, जो पुराने ग्लास की तुलना में दोगुना खरोंच-प्रतिरोधी है। वॉचOS 26 का नया लिक्विड ग्लास डिजाइन भी इसमें शामिल है। इसमें स्मार्ट स्टैक, वर्कआउट बडी और कलाई हिलाने पर नोटिफिकेशन हटाने जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जो यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाती हैं।

Advertisement

अल्ट्रा 3

अल्ट्रा 3 के प्रमुख फीचर्स 

ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 में 42 घंटे की बैटरी, 5G कनेक्टिविटी और सैटेलाइट सपोर्ट शामिल है। इसमें बड़ा डिस्प्ले है और किनारों पर अधिक जानकारी दिखाई देती है। अल्ट्रा 3 क्रोनिक हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणों की नोटिफिकेशन देती है और नींद का स्कोर भी दिखा सकती है। यह विशेष रूप से एथलीटों और फिटनेस प्रेमियों के लिए डिजाइन की गई है। घड़ी का उपयोग लंबी बैटरी और बेहतर GPS ट्रैकिंग के लिए आदर्श है।

Advertisement

अल्ट्रा 3

अल्ट्रा 3 में हैं ये स्वास्थ्य फीचर्स

नई अल्ट्रा 3 ऐपल वॉच, अल्ट्रा 2 के बाद पेश की गई सबसे बेहतरीन वॉच है। इसमें स्वास्थ्य और फिटनेस के नए फीचर्स शामिल हैं। यह नेचुरल और ब्लैक टाइटेनियम में उपलब्ध है। अल्ट्रा 3 लंबी बैटरी लाइफ, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बेहतर स्क्रीन के साथ आती है। वॉचOS 26 का लिक्विड ग्लास डिजाइन भी इसमें मौजूद है। इसकी डिजाइन और कार्यक्षमता पिछले अल्ट्रा मॉडल से अधिक टिकाऊ और उपयोगी है।

SE 3

SE 3 के फीचर्स

ऐपल वॉच SE 3 एंट्री-लेवल स्मार्टवॉच है और इसमें तेज S10 प्रोसेसर, लंबी बैटरी लाइफ और मजबूत फ्रंट ग्लास शामिल है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, डबल-टैप और रिस्ट-फ्लिक जेस्चर, स्लीप स्कोर और स्पीकर से संगीत चलाने की सुविधा भी दी गई है। वॉचOS 26 पर आधारित, इसमें नया वर्कआउट बडी, बेहतर स्मार्ट स्टैक और कलाई हिलाने पर नोटिफिकेशन हटाने का फीचर भी मौजूद है। यह SE लाइनअप का नया बेस मॉडल है।

कीमत

कीमत और उपलब्धता

ऐपल वॉच सीरीज 11 की कीमत 399 डॉलर (लगभग 35,000 रुपये) से शुरू होती है। ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (लगभग 70,000 रुपये) है और नई SE 3 249 डॉलर (लगभग 22,000 रुपये) से उपलब्ध होगी। इन वॉचों के प्री-ऑर्डर आज से शुरू हैं और शिपिंग 19 सितंबर से शुरू होगी। सभी वॉच विभिन्न रंग विकल्पों और सामग्री में उपलब्ध हैं। ऐपल ने इन वॉचों के जरिए स्वास्थ्य, फिटनेस और स्मार्ट फीचर्स को बढ़ाया है।

Advertisement