Page Loader
ऐपल वॉच 9 इन फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत 
ऐपल ने अपने ज्यादातर स्मार्टवॉच को सितंबर में ही लॉन्च किया है (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल वॉच 9 इन फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत 

Aug 21, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अगले महीने आईफोन 15 सीरीज के साथ वॉच 9 और अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, आगामी वॉच को बड़े पैमाने पर अपग्रेड नहीं मिलेगा क्योंकि ऐपल ने वॉच X के लिए योजना बनाई है।

फीचर्स

ऐपल वॉच 9 और अल्ट्रा 2 के संभावित फीचर्स

लीक के अनुसार, ऐपल वॉच 9 के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टवॉच A15 चिप पर आधारित S9 प्रोसेसर से लैस हो सकती है। इसमें नए वॉच फेस और नए हेल्थ फीचर्स भी मिलेंगे। ऐपल अल्ट्रा 2 में पिछले मॉडल में मौजूद 542mAh की ली-आयन बैटरी की तुलना में बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसमें 1.92 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी।

कीमत 

12 सितंबर को लॉन्च हो सकती है स्मार्टवॉच

ऐपल ने अपने ज्यादातर स्मार्टवॉच को सितंबर में ही लॉन्च किया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कंपनी वॉच 9 और अल्ट्रा 2 को आईफोन 15 सीरीज के साथ 12 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस लॉन्च इवेंट को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐपल वॉच 9 और अल्ट्रा 2 की शुरुआती कीमत भारत में क्रमशः 64,999 रुपये और 95,999 रुपये हो सकती है।