Page Loader
ऐपल MR हेडसेट पर VR कंटेंट के लिए डिज्नी समेत अन्य कंपनियों से कर रही बात
मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट की कीमत लगभग 2.45 लाख रुपये हो सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल MR हेडसेट पर VR कंटेंट के लिए डिज्नी समेत अन्य कंपनियों से कर रही बात

Jan 24, 2023
12:27 pm

क्या है खबर?

ऐपल अपने आगामी मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट पर कंटेंट उपलब्धता के लिए तेजी से काम कर रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, ऐपल इंक ने अपने MR हेडसेट के लिए वर्चुअल रियलिटी (VR) कंटेंट विकसित करने के लिए वॉल्ट डिज्नी समेत कई अन्य मीडिया पार्टनर के साथ बातचीत कर रही है। ऐपल आगामी MR हेडसेट के साथ काम करने के लिए अपने ऐपल टीवी कंटेंट को भी अपडेट कर रही है।

जानकारी

ऐपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट

ऐपल का आगामी मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी का मिश्रण होगा। यह हेडसेट पहनने वाले को आभासी दुनिया की प्रतिक्रिया को ट्रिगर करने के लिए वास्तविक दुनिया की वस्तु का उपयोग करने की अनुमति दे सकता है। हेडसेट में VR पहलुओं को संभालने के लिए दो अल्ट्रा-हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले और पास-थ्रू मोड के लिए 10 से अधिक कैमरे हो सकते हैं। विजुअल को ठीक तरह संभालने के लिए हेडसेट मैक-ग्रेड M2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।