ऐपल के AR/VR हेडसेट में मिलेंगे कई फीचर्स, जानें संभावित कीमत
ऐपल इस साल अपने ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट का अनावरण कर सकती है। ऐपल का आगामी हेडसेट किसी स्की गॉगल्स की एक जोड़ी जैसा होगा और यह ग्लास, कार्बन फाइबर तथा एल्यूमीनियम से बना होगा। इस हेडसेट की कीमत लगभग 3,000 डॉलर (लगभग 2.47 लाख रुपये) होने की उम्मीद है। इसे जून में आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) से पहले लॉन्च किया जाएगा और शिपमेंट इसी साल दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है।
ऐपल AR/VR के फीचर्स
ऐपल के AR/VR हेडसेट में हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है। डिस्प्ले में 120 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू होगा और यह 8K विज़ुअल्स को सपोर्ट करेगा। ऐपल का AR/VR xrOS ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करेगा और यह H2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। AR/VR हेडसेट में हॉट-स्वैपेबल बैटरी डिजाइन है, सिंगल चार्ज पर बैटरी दो घंटे का बैकअप देगी। डिवाइस में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा, इसलिए यूजर्स को एयरपॉड्स या स्पीकर के साथ हेडसेट बैंड की आवश्यकता होगी।